“महत्वपूर्ण घोषणा”
कृपया आज चर्चा मंच पर न जायें! क्योंकि आज यहाँ फर्स्ट-अप्रैल के उपलक्ष्य में सबसे छोटी चर्चा लगी है! जिन्होंने मूर्ख-दिवस पर अपने ब्लॉग पर कुछ भी लिखा है! उन्हें तो यहाँ जाकर अवश्य ही निराशा हाथ लगेगी! अरे हाँ! महत्वपूर्ण घोषणा तो रह ही गई! आज मैंने इस परम-पावन पर्व पर अवकाश घोषित किया है! अवकाश का नाम है- “टिप्पणी अवकाश” आज छुट्टी है जी! मुझसे किसी भी टिप्पणी की अपेक्षा न करें! क्योंकि मैं आज ब्लॉगिंग छोड़ रहा हूँ! |