हिन्दी साहित्य निकेतन परिकल्पना सम्मान समारोह
दिनांक-30 अप्रैल, 2011
हिन्दी भवन, नई दिल्ली
दिनांक 30 अप्रैल, 20011 को हिन्दी भवन, नई दिल्ली मे परिकल्पना समूह और हिन्दी साहित्य निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी ब्लॉग जगत में सकारात्मक योगदानके लिए वर्ष 2010 के अन्तर्गत चयनित इक्यावन ब्लॉगरों तथा 10 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री माननीय डॉ. रमेश पोखरियाल ने उन्हें प्रमाणपत्र स्मृतिचिह्न तथा उपहारस्वरूप साहित्य निकेतन की पुस्तकें भी भेंट की गईं।
---------------
अतिथि ब्लॉगरों के ठहरने की व्यवस्था
गांधी शान्ति प्रतिष्ठान के अतिथिगृह में की गई थी!
नेटडायरी के साथ गिरीश बिल्लौरे "मुकुल", के साथ में
शायर सगीर अशरफ, उच्चारण के सम्पादक डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक"
और प्रख्यात व्यंग्यकार प्रमोद ताम्बट
गिरीश बिल्लौरे "मुकुल" जी के साथ
दायें से-साहित्यकार और कवि देवदत्त "प्रसून", ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी और जाकिर अली "रजनीश।
हिन्दी भवन में-
डॉ.गिरिराज शरण अग्रवाल और डॉ.अशोक चक्रधर
पुस्तकों का विमोचन करते हुए
बाँयें से-डॉ.गिरिराज शरण अग्रवाल, रवीन्द्र प्रभात, अविनाश वाचस्पति,
डॉ.रामदरश मिश्र, डॉ.रमेश पोखरियाल "निशंक", डॉ.अशोक चक्रधर आदि।
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक" को सम्मानित करते हुए
कार्यक्र्म के मुख्यअतिथि-डॉ.रमेश पोखरियाल "निशंक"
(मुख्यमन्त्री-उत्तराखण्ड सरकार)
मेरे साथ कार्यक्रम का आनन्द लेते हुए
बायें से-श्रीमती आशा "शैली, देवदत्त प्रसून, सगीर अशरफ,
मदन "विरक्त". रणधीर सिंह सुमन आदि।