फ़ॉलोअर

बुधवार, अगस्त 31, 2011

"ईद मुबारक-फोटो फीचर" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

विगत 30 वर्षों से मैं ईद के मुबारक मौके पर 
अपने शहर की ज़ामा मस्जिद में 
अपने मुसलमान भाइयों को 
मुबारकवाद देने के लिए जाता रहा हूँ। 
इस साल भी जैसे ही मेरी घड़ी ने सुबह के 10 बजाए 
मैं जामा मस्जिद पहुँच गया।
यहाँ पर कानून व्यवस्था के मद्देनजर 
पुलिस का भी भारी इन्तजाम था।
सबसे पहले में अपने मित्रों से मिला। 
जिसमें मेरी पार्टी के लोग, 
खटीमा शहर के परगना मजिस्ट्रेट, 
पुलिस क्षेत्राधिकारी, शहर कोतवाल आदि थे।
इनमें वो भी तमाम लोग थे 
जो उत्तराखण्ड में 2012 के विधानसभा चुनाव में
अपने को सम्भावित प्रत्याशी के रूप में अपने को देख रहे हैं।
इस मौके पर खटीमा की ज़ामा मस्ज़िद में 
काफी चहल-पहल थी।
ईद की नमाज़ के लिए लोगों की ज़मात लगी थी।
लोग अपनी इबादत में देश में अमन-ओ-अमान की दुआ कर रहे थे।
मस्जिद के भीतर जगह कम पड़ जाने के कारण 
उसके बाहर बने प्रांगण मे भी जमात के लिए 
नमाज़ अता करने के लिए
टेंट लगाया गया था। 
यहाँ भी नमाज पढ़ने वालों का काफी हुज़ूम था।
जैसे ही नमाज अता हुई लोगों का 
मस्ज़िद से बाहर निकलने का सिलसिला शुरू हो गया।
इस मौके पर लोग खैरात करते हुए भी देखे गये।
मैं भी अपने मित्रों के साथ अपने मुसलमान भाइयों को 
मुबारकवाद देने की इन्तजार में खड़ा था।
अब गले मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था।
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के सम्भावित प्रत्याशी
डॉ. जी.सी.पाण्डेय भी मौजूद थे।
खटीमा के वर्तमान विधायक माननीय गोपाल सिंह राणा भी
लोगों को बधाइयाँ दे रहे थे
ईद के इस मेले में काफी लोग खरीदारी भी कर रहे थे।

रविवार, अगस्त 21, 2011

"यह मेरे लिए कितना उपयोगी होगा?" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

मेरे बहुत से मित्र सोच रहे होंगे कि 
मैं कल 20 अगस्त को नेट पर ज्यादा देर तक क्यों नहीं रहा?
इसका कारण यह है कि कल मैं दोपहर को बरेली चला गया था।
वहाँ से मैंने
एसर कम्पनी का
एस्पायर-वन हैप्पी मिनी-लैपटॉप खरीदा 
और रात को 10 बजे घर वापिस आ गया।
इसलिए किसी भी ब्लॉग पर टिप्पणी भी करने नहीं जा पाया।
क्योंकि 200 किमी कार चला कर
घर पहुँचते-पहुँचते मैं बहुत थक गया था!
इसका विवरण है!
OS: WINDOW 7 STARTER 32-BIT SP-1 (Genune)
Processor: Intel* Atum* N570
Memory: 1G B DDR3
STORAGE:320 GB HDD*
Card Reader: Multi-in-1 Reader
WALAN: N A
BLUETOOTH: BLUETOOTH*3.0+HS
WEBCAM_ Built-in Webcam
Battery: 6-Cell LI Ion Battery
बैटरी बैकप-8 घण्टे
स्क्रीन साइज-10.1-inch, 1024x600 display
Software: Microsoft* Office 2010 Preloaded
कीमत-रु. 18,500/- (बरेली, उ.प्र. में)

जो ब्लॉगर मित्र इसके जानकार हों! 
कृपया टिप्पणी में बताएँ कि-
यह मेरे लिए कितना उपयोगी होगा?

"यह मेरे लिए कितना उपयोगी होगा?" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

मेरे बहुत से मित्र सोच रहे होंगे कि 
मैं कल 20 अगस्त को नेट पर ज्यादा देर तक क्यों नहीं रहा?
इसका कारम यह है कि कल मैं दोपहर को बरेली चला गया था।
वहाँ से मैंने
एसर कम्पनी का
एस्पायर-वन हैप्पी मिनी-लैपटॉप खरीदा 
और रात को 10 बजे घर वापिस आ गया।
इसलिए किसी भी ब्लॉग पर टिप्पणी भी करने नहीं जा पाया।
क्योंकि 200 किमी कार चला कर
घर पहुँचते-पहुँचते मैं बहुत थक गया था!
इसका विवरण है!
OS: WINDOW 7 STARTER 32-BIT SP-1 (Genune)
Processor: Intel* Atum* N570
Memory: 1G B DDR3
STORAGE:320 GB HDD*
Card Reader: Multi-in-1 Reader
WALAN: N A
BLUETOOTH: BLUETOOTH*3.0+HS
WEBCAM_ Built-in Webcam
Battery: 6-Cell LI Ion Battery
Software: Microsoft* Office 2010 Preloaded
कीमत-रु. 18,500/- (बरेली, उ.प्र. में)
जो ब्लॉगर मित्र इसके जानकार हों! 
कृपया टिप्पणी में बताएँ कि-
यह मेरे लिए कितना उपयोगी होगा?

कृपया नापतोल.कॉम से कोई सामन न खरीदें।

मैंने Napptol.com को Order number- 5642977
order date- 23-12-1012 को xelectron resistive SIM calling tablet WS777 का आर्डर किया था। जिसकी डिलीवरी मुझे Delivery date- 11-01-2013 को प्राप्त हुई। इस टैब-पी.सी में मुझे निम्न कमियाँ मिली-
1- Camera is not working.
2- U-Tube is not working.
3- Skype is not working.
4- Google Map is not working.
5- Navigation is not working.
6- in this product found only one camera. Back side camera is not in this product. but product advertisement says this product has 2 cameras.
7- Wi-Fi singals quality is very poor.
8- The battery charger of this product (xelectron resistive SIM calling tablet WS777) has stopped work dated 12-01-2013 3p.m. 9- So this product is useless to me.
10- Napptol.com cheating me.
विनीत जी!!
आपने मेरी शिकायत पर करोई ध्यान नहीं दिया!
नापतोल के विश्वास पर मैंने यह टैबलेट पी.सी. आपके चैनल से खरीदा था!
मैंने इस पर एक आलेख अपने ब्लॉग "धरा के रंग" पर लगाया था!

"नापतोलडॉटकॉम से कोई सामान न खरीदें" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

जिस पर मुझे कई कमेंट मिले हैं, जिनमें से एक यह भी है-
Sriprakash Dimri – (January 22, 2013 at 5:39 PM)

शास्त्री जी हमने भी धर्मपत्नी जी के चेतावनी देने के बाद भी
नापतोल डाट काम से कार के लिए वैक्यूम क्लीनर ऑनलाइन शापिंग से खरीदा ...
जो की कभी भी नहीं चला ....ईमेल से इनके फोरम में शिकायत करना के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला ..
.हंसी का पात्र बना ..अर्थ हानि के बाद भी आधुनिक नहीं आलसी कहलाया .....
--
मान्यवर,
मैंने आपको चेतावनी दी थी कि यदि आप 15 दिनों के भीतर मेरा प्रोड्कट नहीं बदलेंगे तो मैं
अपने सभी 21 ब्लॉग्स पर आपका पर्दाफास करूँगा।
यह अवधि 26 जनवरी 2013 को समाप्त हो रही है।
अतः 27 जनवरी को मैं अपने सभी ब्लॉगों और अपनी फेसबुक, ट्वीटर, यू-ट्यूब, ऑरकुट पर
आपके घटिया समान बेचने
और भारत की भोली-भाली जनता को ठगने का विज्ञापन प्रकाशित करूँगा।
जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।
इत्तला जानें।