जिस पर मुझे कई कमेंट मिले हैं, जिनमें से एक यह भी है-
Sriprakash Dimri – (January 22, 2013 at 5:39 PM)
शास्त्री जी हमने भी धर्मपत्नी जी के चेतावनी देने के बाद भी
नापतोल डाट काम से कार के लिए वैक्यूम क्लीनर ऑनलाइन शापिंग से खरीदा ...
जो की कभी भी नहीं चला ....ईमेल से इनके फोरम में शिकायत करना के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला ..
.हंसी का पात्र बना ..अर्थ हानि के बाद भी आधुनिक नहीं आलसी कहलाया .....
--
मान्यवर,
मैंने आपको चेतावनी दी थी कि यदि आप 15 दिनों के भीतर मेरा प्रोड्कट नहीं बदलेंगे तो मैं
अपने सभी 21 ब्लॉग्स पर आपका पर्दाफास करूँगा।
यह अवधि 26 जनवरी 2013 को समाप्त हो रही है।
अतः 27 जनवरी को मैं अपने सभी ब्लॉगों और अपनी फेसबुक, ट्वीटर, यू-ट्यूब, ऑरकुट पर
आपके घटिया समान बेचने
और भारत की भोली-भाली जनता को ठगने का विज्ञापन प्रकाशित करूँगा।
जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।
इत्तला जानें।
अच्छे तरीके से नये साल का स्वागत और अच्छी रिपोर्ट ,नव वर्ष मंगलमय हो
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लगा रिपोर्ट पढ़कर.
जवाब देंहटाएंवर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
- यही हिंदी की सच्ची सेवा है।-
नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!
समीर लाल
उड़न तश्तरी
अच्छी रिपोर्ट .. आपके और आपके पूरे परिवार के लिए नया वर्ष मंगलमय हो !!
जवाब देंहटाएंनये साल के आगमन की बढ़िया तैयारी...कवि-गोष्टी की रिपोर्ट बढ़िया रही..नववर्ष मंगलमय हो!!!
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की बहुत शुभकामनायें ...!!
जवाब देंहटाएंनया साल आपको व आपके तमाम चाहने वालों को खुशियों से भर दे!!!
जवाब देंहटाएंनया वर्ष हो सबको शुभ!
जवाब देंहटाएंजाओ बीते वर्ष
नए वर्ष की नई सुबह में
महके हृदय तुम्हारा!
नव वर्ष की बहुत शुभकामनायें .. देरी से आने की लिए क्षमा ........ ६-७ दीनो से बाहर था ........
जवाब देंहटाएं