धोखेबाज कम्पनी है एच.सी.एल. इन्फोसिस्टम्स लि.
H.C.L. INFOSYSTEMS.LTD.
का लैपटॉप तो भूल कर भी न लें!
आपकी जानकारी के लिए निवेदन है कि-
"मैंने 2 अगस्त 2008 को H.C.L का G.L.-9200 मॉडल का लैपटॉप H.C.L. INFOSYSTEMS.LTD. रुद्रपुर में सीधे ही कम्पनी से ड्राफ्ट लगा कर खरीदा था। एक महीने के भीतर ही इसकी हार्ड-डिस्क खराब हो गई। लगभग एक महीने में कम्पनी द्वारा यह बदली गई।
इसके बाद इसका ऑन/ऑफ स्विच खराब हो गया। अपने कार से आने-जाने के खर्चे पर कम्पनी से वह बदलवाकर लाया गया। कम्पनी ने यह स्विच पुराना घिसा-पिटा लगा दिया, जो आज भी काम छोड़ जाता है।इसके बाद इसका कैमरा शो होना बन्द हो गया।
अब वारण्टी में 2 माह शेष रहे थे। अतः कम्पनी द्वारा टाल-मटोल शुरू हो गई।
यहाँ तक के सफर मे इसका बैटरी बैक-अप 3 घण्टे से घटकर अब मात्र 40 मिनट रह गया है।
मैं आज तक इस लैपटॉप की समस्याओं से जूझ रहा हूँ।
कुल मिलाकर H.C.L का लैपटॉप गुणवत्ता में जीरो ही साबित हुआ है।
सभी ब्लॉगर मित्रों को सावधान कर रहा हूँ कि
भूलकर भी H.C.L. INFOSYSTEMS.LTD का कोई उत्पाद न खरीदें।
अच्छी जानकारी दे दी आपने. वैसे हमारा Accer का लेपटोप का मदरबोर्ड पिछले साल वारंटी मे ५ दिन शेष रहते तीन पांच करने लग गया था. कंपनी के नुमाईंदों ने बहुत टालमटूली की पर थोडा ताऊ पना दिखाने से पूरा मदरबोर्ड ही नया लगा दिया. अभी तक चकाचक चल रहा है.
जवाब देंहटाएंअगर वो प्रेम से नही माने तो आप भी थोडा ताऊ पना दिखाईये. आशा है आपका काम हो जायेगा.
रामराम.
समुचित जवाब न मिले तो उपभोक्ता फ़ोरम सही जगह है
जवाब देंहटाएंअजय जी!
जवाब देंहटाएंकई बार अनेक मामलों में उपभोक्ता फोरम झेल चुका हूँ! स्टेट फोरम तक भी गया हूँ।।
सफलता तो मिलती है परन्तु न्याय देर में मिलता है।
वस्तु के मूल्य से अधिक व्यय हो जाता है।
परन्तु अन्तिम उपाय तो ये है ही।
aapne achchi jankari di hai.........abhi recently mein khud aisi hi samasya se ghiri thi aaj ke time mein kitni hi badhiya se badhiya company ka saman le lo bas har co jab tak saman loge tabhi tak achchi hai uske baad to koi bhi co ho chahe hcl ya sony sabhi ek jaisi hain.consumer court aakhiri rasta to hai magar usse mansik yantrana bahut badh jati hai aur isiliye insaan usse bachna chahta hai.
जवाब देंहटाएंआपने बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है! आजकल तो सभी कंपनी का सामान दो नम्बरी होता है! शुरू में अच्छा काम करता है फिर महीने भर के बाद गड़बड़ करना शुरू हो जाता है!
जवाब देंहटाएंhum bhi dhyaan rakhenge, abhi beta laptop ki zid kar raha hai, dhanyawaad.
जवाब देंहटाएंये भी सही मंच है। वारंटी पीरियड में ही मेरे डेल के लैपटाप की हार्डडिस्क खराब हो गई। कंपनी ने उसे बदला। बैटरी बैकअप भी एक साल में ढाई घंटे से घट कर सिर्फ दस मिनट का रह गया है।
जवाब देंहटाएंये भी सही मंच है। वारंटी पीरियड में ही मेरे डेल के लैपटाप की हार्डडिस्क खराब हो गई। कंपनी ने उसे बदला। बैटरी बैकअप भी एक साल में ढाई घंटे से घट कर सिर्फ दस मिनट का रह गया है।
जवाब देंहटाएंअच्छा हु अआपने बता दिया.... अब तो नहीं खरीदेंगे..... मैं सोच ही रहा था.... एक लैपटॉप लेने के लिए.....
जवाब देंहटाएंअच्छा हुया जी आपने बता दिया। हम तो सावधान होगयी धन्यवाद्
जवाब देंहटाएंएक हमारे जानकार भाई साहब हैं उन्होने भी लिया था और उनके साथ भी तमाम समस्यायें आयीं थी और अब तक जूझ रहे हैं.
जवाब देंहटाएंaapne sahi samay par sahi chetaavni de kar bada achha kiya..
जवाब देंहटाएंdhnyavaad !
अब हमने तो बिना गारंटी वारंटी वाला खरीदा था वायो का । यू.एस.से मंगाया था और इंटरनेशनल वारंटी उस मॉडल पर थी ही नहीं, तो अब एक साल से ज्यादा हो गया है पर हाँ बैटरी अभी बैकअप केवल ड़ेढ़ घंटे का ही दे रही है पहले ढ़ाई घंटे का देती थी।
जवाब देंहटाएंTolle Blogbeitrage die auf jedenfall auch uns gefallen dürfte. Aber auch meine Blogbeitrage dürfte gefallen auch wenn sie sich um [url=http://www.sex-feeds.net][/b]Frauen[/b][/url] dreht, aber völlig private Girls zeigt.
जवाब देंहटाएं