लेकिन मेरी 6 वर्षीया पौत्री कु0 प्राची
मिष्ठान केक काटने की जिद करने लगी।
और मम्मी का केक बिटिया ने काटा।
इस अवसर पर सरस पायस के सम्पादक रावेंद्रकुमार रवि
मेरा ममेरा भाई डॉ.इन्द्रदेव माहर, इनकी श्रीमती रजनी माहर,
दोनों बिटिया कु0 नन्दिनी, कु0 पल्लवी
प्राची की नानी जी, उनका पौत्र लक्की, पौत्री कु0 भारती,
प्राची का भाई प्राञ्जल, चाचा जी विनीत शास्त्री, पापा जी
नितिन शास्त्री,प्राची की सहपाठी सेजल गुप्ता, पीयूष गुप्ता,
दादी जी श्रीमती अमर भारती
और बड़े दादा जी श्री घासीराम आर्य और बड़ी दादी जी
श्रीमती श्यामवती देवी भी साथ थीं।
केक काटा गया और प्राची ने अपने छोटे-छोटे हाथों से
बड़े प्यार से सबको वितरित किया।
पुत्र-वधु के जन्म-दिन ने नव-वर्ष की खुशियाँ
वास्तव में दूनी कर दीं।
अरे वाह!
जवाब देंहटाएंचित्रों में तो यह आयोजन
और भी अधिक अच्छा लग रहा है!
पुन: मेरी तरफ से स्नेहिल शुभकामनाएँ!
संपादक : सरस पायस
ऐसे अवसर पर सभी परिवार वालों की मौजूदगी कार्यक्रम को और सुखमय बना देती है..बढ़िया विवरण शास्त्री जी आपके परिवार के सभी सदस्यों प्राची सहित सभी को बहुत बहुत बधाई..
जवाब देंहटाएंबढ़िया विवरण ...... आपके परिवार के सभी सदस्यों प्राची सहित सभी को बहुत बहुत बधाई..
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लगा .. सौ कविता जी समेत सबों को बधाई एवं शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंअतिसुंदर। परिवार को नववर्ष के साथ जन्मदिन की भी बधाइयाँ।
जवाब देंहटाएंआप सब को प्राची सहित बहुत बहुत बधाई.. बात तॊ खुशी मनाने की है केक काट कर बच्ची भी खुश हो गई, चित्र बहुत अच्छॆ लगे
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई।बहुत बढ़िया चित्र लगाए है।
जवाब देंहटाएंपुत्रवधू के जन्मदिन का वर्णन अच्छा लगा ....उन्हें जन्मदिन की बहुत बधाई....!!
जवाब देंहटाएंसौ कविता जी को बधाई एवं शुभकामनाएं !! आशीष तो है ही हमेशा बिटिया के साथ.
जवाब देंहटाएंपुत्रवधु को जन्म दिन की अनंत शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंरामराम.
बहुरानी सौ कविता को आशिष और साल गिरह की बधाई
जवाब देंहटाएंआपके समस्त परिवार को ,
नव - वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं भी प्रेषित कर रही हूँ
बहुत स्नेह सहीत ,
- लावण्या
बहुत-बहुत बधाइयां. बच्चों को तो खुशी मनाने और मस्ती करने का बहाना चाहिए!
जवाब देंहटाएंjanamdin badon ka ho aur bachche cake katein isse badhiya kya hoga...........aakhir cake to hota hi bachhon ke liye hai..........janmdin ki bahut bahut badhayi aur prachi ko bahut bahut pyar.bahut hi badhiya aayojan raha.
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की शुभकामनायें........बिटिया को हक़ है न केक काटने का.......इससे शानदार अवसर और क्या
जवाब देंहटाएंपरिजनों की उपस्थिति में खुशी दूनी हो जाती है । श्रीमती कविता जी को जन्मदिन की बधाई तथा आप सब के लिये नव वर्ष मंगलमय हो
जवाब देंहटाएंshukria ,
जवाब देंहटाएंaapka bhara pura parivar dekh kar bahut accha laga.aap sab aise hi hamesha hil mil kar khushiyan manate rahein,yahi dua karti hoon.