फ़ॉलोअर

गुरुवार, जुलाई 02, 2009

"जमाना बहुत बदल गया है" (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)





आज से लगभग 30-35 वर्ष पुरानी बात है।

उन दिनों आर्य समाज के एक बड़े विद्वान स्वामी इन्द्रदेव यति का प्रवचन वहाँ चल रहा था। अचानक स्वामी जी के मुँह से यह वाक्य निकल गया-

‘‘टनकपुर मण्डी, हवा चले ठण्डी।’’

अगली लाइन थी- ‘‘नीचे लाला, ऊपर रण्डी।।’’

प्रवचन के दौरान एक लाला जी पुत्र को यह बात बड़ी अशोभनीय लगी। सब लोग तो हँस रहे थे, परन्तु वह स्वामी जी से उलझने लगा।

जब ज्यादा बहसबाजी हो गयी तो स्वामी जी ने कहा कि कि बेटा मैं सत्य बात ही कह रहा हूँ।

उस समय में नीचे लाला जी दूकान करते थे और ऊपर टीनशेड के बने घर में बेश्याएँ रहा करती थी।

ऐसा करो आप अपने दादा जी से यह पूछ कर बताओ कि मैं गलत कह रहा हूँ या सही कह रहा हूँ।

संयोगवश् उसके दादा जी भी स्वामी जी का प्रवचन सुन रहे थे।

जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने भी स्वामी जी की बात का समर्थन किया।

मैंने आज के टनकपुर का जब अच्छी तरह से भ्रमण किया तो मुझे उस समय के टनकपुर का पुराना भवन मिल ही गया। जैसा कि चित्र से स्पष्ट है।

यह लडका कौन रहा होगा? बस इसी को उजागर करने के लिए यह कहानी रची गयी है।

यह लड़का श्याममोहन था। परसों रात किन्ही अज्ञात हमलावरों ने रात में इसकी व इसकी पत्नी की लोहे की राड और सरियों से प्रहार करके जघन्य हत्या कर दी थी।

मैं सन् 1974 से 1985 नेपाल बार्डर पर बसे तक इसके समीपवर्ती ग्राम बनबसा में रहा हूँ। जहाँ तक मुझे याद है मैंने कभी भी रात या दिन में अपने भवन में ताला नही लगाया था।

उस समय में बनबसा और टनकपुर का एक ही जिला-नैनीताल हुआ करता था। पुलिस थाना भी बनबसा में नही था। आज बनबसा-टनकपुर का का जिला चम्पावत हो गया है। बनबसा एक छोटे शहर का रूप ले चुका है। लेकिन उस समय के बनबसा और आज के बनबसा में जमीन-आसमान का अन्तर आ गया है।

आये दिन लूट व हत्या की वारदाते होंने लगी है, या यों कहिए कि यह दोनों शहर दहशतगर्दों की जन्नत बन गये हैं तो कोई अतिश्योक्ति न होगी।

क्योंकि क्राइम करो और नेपाल भाग जाओ। वहाँ न पुलिस का झमेला और न ही पकड़े जाने का भय है।

विदेश है तो भारत की पुलिस वहाँ आपका बाल-बाँका भी नही कर सकती है।

यदि गाँठ में माल हो तो सभी तरह की सुख-सुविधा वहाँ सस्ते में उपलब्ध हैं।

वास्तव में जमाना बहुत बदल गया है।

‘‘आदमी लुटवा रहा है आदमी पिटवा रहा।

आदमी को आदमी ही आज है कटवा रहा।।

आदमी बरसा रहा बारूद की हैं गोलियाँ।

आदमी ही बोलता शैतानियत की बोलियाँ।।

आदमी ही आदमी को आज है खाने लगा।

आदमी कितना घिनौना कार्य अपनाने लगा।

9 टिप्‍पणियां:

  1. devbhoomi ka ye haal dekhkar bahut dukh hota hai....roz roz khoonee vaardaten....kya hoga iska??

    जवाब देंहटाएं
  2. SANT SE TARAK KARNA THEEK NAHI YADI SANT GALT BHI H.
    HAR BAAT KA HELP BOOK SE HAL BAHI MILTA.
    KHUD HAL DHUNDHNA AUR USKE LIYE ADHYAN KARNA JARURI H.
    ADHYAN NAHI KOI KARTA TO AAPK BLOG JARUR PADHNA CHAHIYE.

    AABHAR AADMI PAR LIKHI LINES KE LIYE.
    RAMESH SCHDEVA

    जवाब देंहटाएं
  3. आप बिल्‍कुल सही हैं .. यह एक जगह की नहीं .. हर जगह की बात है .. किसी पर विश्‍वास करना मुश्किल है .. सचमुच जमाना बहुत बदल गया है ।

    जवाब देंहटाएं
  4. sach kah rahe hain aap zamana badal chuka hai..........tabhi ye haal hain.

    जवाब देंहटाएं
  5. शास्त्रिजी! पता नही जमाना बदला या इन्शान ? केरला कोच्ची वाले शास्त्री जी से पुछ के आता हू।

    आभार।

    मुम्बई टाईगर

    हे प्रभु तेरापन्थ

    जवाब देंहटाएं
  6. सच ही कहा गया था की लोहा ही लोहे को काटता है , सो आज का तथाकथित पढ़ा-लिखा आदमी आदमी को काटने लग गया............. ऐसे अल्प, अधूरे ज्ञान की परिणित अभी और क्या-क्या गुल दिखाएगी.............देखना बाकि है.....
    चन्द्र मोहन गुप्त

    जवाब देंहटाएं
  7. कितना बदल गया इंसान, बिल्कुल सही बात है।

    ---
    विज्ञान । HASH OUT SCIENCE

    जवाब देंहटाएं
  8. आज मेरे कई blogs पे आपके कमेंट्स पाए ...तहे दिलसे शुक्रिया , इस ज़र्रानवाज़ी और हौसला अफजाई के लिए ...

    आपका ये संस्मरण आँखे खोलता है ...लेकिन गर आप मेरे :
    http://lalitlekh.blogspot.com

    इस ब्लॉग पे जाएँ, तो पता चलेगा , इंडियन एविडेंस एक्ट,(Indian Evidence Act-IEA) दफा, 25/27 के रहते , आतंक वादियों का ख़ुद भारत में भी बाल बाँका नही हो सकता ..यही सत्य है ...
    हमारी क़ानून व्यवस्था ऐसी है ...१५० साल पुराने , अंग्रेज़ों के बने कानूनों से देश आज़ाद नही ...और इस क़ानून के रहते अर्न्तगत सुरक्षा यंत्रणा , अपाहिज है.....!

    पिछली नवम्बर में,मुंबई में हुए बम धमाकों के बाद मैंने अपनी ओरसे एक जन जाग्रति मुहीम हाथ ली है ....लेकिन इस कानून को challenge करनेवाली कई PILs न्यायालयों के आधीन हैं ...न्यायाधीश की मर्जी ..!सन १९८१ से उच्चतम न्यायलय का अवमान हो रहा है, और हमें ख़बर तक नही...!

    Lekin aatank failane waalon ko tatha gunehgaree jagat ko ye qanoon khoob pata hain..!

    http://lalitlekh.blogspot.com

    http://shamasansmaran.blogspot.com

    http://shama-baagwaanee.blogspot.com

    http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।

कृपया नापतोल.कॉम से कोई सामन न खरीदें।

मैंने Napptol.com को Order number- 5642977
order date- 23-12-1012 को xelectron resistive SIM calling tablet WS777 का आर्डर किया था। जिसकी डिलीवरी मुझे Delivery date- 11-01-2013 को प्राप्त हुई। इस टैब-पी.सी में मुझे निम्न कमियाँ मिली-
1- Camera is not working.
2- U-Tube is not working.
3- Skype is not working.
4- Google Map is not working.
5- Navigation is not working.
6- in this product found only one camera. Back side camera is not in this product. but product advertisement says this product has 2 cameras.
7- Wi-Fi singals quality is very poor.
8- The battery charger of this product (xelectron resistive SIM calling tablet WS777) has stopped work dated 12-01-2013 3p.m. 9- So this product is useless to me.
10- Napptol.com cheating me.
विनीत जी!!
आपने मेरी शिकायत पर करोई ध्यान नहीं दिया!
नापतोल के विश्वास पर मैंने यह टैबलेट पी.सी. आपके चैनल से खरीदा था!
मैंने इस पर एक आलेख अपने ब्लॉग "धरा के रंग" पर लगाया था!

"नापतोलडॉटकॉम से कोई सामान न खरीदें" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

जिस पर मुझे कई कमेंट मिले हैं, जिनमें से एक यह भी है-
Sriprakash Dimri – (January 22, 2013 at 5:39 PM)

शास्त्री जी हमने भी धर्मपत्नी जी के चेतावनी देने के बाद भी
नापतोल डाट काम से कार के लिए वैक्यूम क्लीनर ऑनलाइन शापिंग से खरीदा ...
जो की कभी भी नहीं चला ....ईमेल से इनके फोरम में शिकायत करना के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला ..
.हंसी का पात्र बना ..अर्थ हानि के बाद भी आधुनिक नहीं आलसी कहलाया .....
--
मान्यवर,
मैंने आपको चेतावनी दी थी कि यदि आप 15 दिनों के भीतर मेरा प्रोड्कट नहीं बदलेंगे तो मैं
अपने सभी 21 ब्लॉग्स पर आपका पर्दाफास करूँगा।
यह अवधि 26 जनवरी 2013 को समाप्त हो रही है।
अतः 27 जनवरी को मैं अपने सभी ब्लॉगों और अपनी फेसबुक, ट्वीटर, यू-ट्यूब, ऑरकुट पर
आपके घटिया समान बेचने
और भारत की भोली-भाली जनता को ठगने का विज्ञापन प्रकाशित करूँगा।
जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।
इत्तला जानें।