फ़ॉलोअर

शुक्रवार, मार्च 08, 2013

"हृदय के उदगार की समीक्षा" (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)

राजेश कुमारी का रचना संसार!
"हृदय के उद्गार"
         कुछ माह पूर्व बड़े पुत्र के यहाँ देहरादून गया था। जानी-मानी ब्लॉगर श्रीमती राजेश जी को जैसे ही यह पता लगा कि मैं देहरादून आया हुआ हूँ। वो उसी दिन दोपहर बाद अपनी ब्लॉगर सहेली डॉ.नूतन गैरौला को साथ में लेकर मुझसे मिलने के लिए चली आयीं। इसका एक कारण यह भी रहा होगा कि उन्हें अपनी पुस्तक हृदय के उद्गार मुझे भेंट करनी थी।
        मैं भी कितना आलसी रहा कि इस काव्य संग्रह के बारे में दो-शब्द भी न लिख पाया। आज समय मिला है तो अपनी भावनाओं को समीक्षा के रूप में अंकित कर रहा हूँ।
      पठनीय रचनाओं से सुसज्जित 172 पृष्ठों की इस पुस्तक को ज्योतिपर्व प्रकाशन, गाजियाबाद द्वारा प्रकाशित किया गया है। जिसका मूल्य रु.299/- रखा गया है। जनसाधारण की सोच से परे इसका आवरण चित्र रमेश डोगरा ने तैयार किया है।
         विदूषी कवयित्री ने अपने काव्य संग्रह हृदय के उद्गार को रचनाओं के अनुसार (क) से लेकर (च) तक छः खण्डों में विभाजित किया है।
            खण्ड (क)  में स्नेह, प्रेम रस की 20 रचनाएँ लगाई गयी हैं-
        इस काव्य संग्रह को श्रीमती राजेश कुमारी जी ने अपनी ममतामयी माँ को समर्पित किया है और मां को नमन करते हुए माँ कैसे कर्ज चुकाऊँ शीर्षक से यह रचना रची है-
दूध तेरा मेरी रग-रग में
कैसे भूल जाऊँ
तेरी व्यधि हर लूँ मैं
या
जीवन औषधि बन जाऊँ
मैं कैसे कर्ज चुकाऊँ...
       इसी खण्ड से एक रचना और देखिए। जिसका शीर्षक है चंदा साजन”-
रजत हंस पर होकर सवार
रात गगन वत्स छत पर आया
देख वर्च लावण्य उसका
सुन री सखी वो मेरे मन भाया
वो समझा मैं सोयी थी
मैं सुख सपनों में खोयी थी
चूम बदन मेरा उसने
श्वेत किरण का जाल बिछाया
हिय कपोत उसने उलझाया
सुन री सखी वो मेरे मन भाया....
        “अटूट समर्पण नामक रचना में कवयित्री लिखती है-
उम्र की दहलीज है,
पर रात अभी बाकी है
ये तेरे-मेरे प्यार की
मिठास अभी बाकी है...
       खण्ड (ख) में कवयित्री ने नैतिक, प्रेरणादायक और सामाजिक कविताओं को स्थान दिया है। इसमें 43 रचनाओं ने स्थान पाया है। हृदय के उद्गार संकलन में हृदय के उद्गार नाम से भी शीर्षक रचना को भी रखा गया है। मेरे विचार से तो इसे इस संकलन के प्रारम्भ में ही होना चाहिए था। लेकिन जहाँ न पहुँचे रवि, वहाँ पहुँचे कवि! शायद इसके पीछे भी कोई रहस्य तो छिपा ही होगा।
माना कि यहाँ ज़लज़ले
बेलै चले आते हैं
मैं रोक नहीं पाती
इन हृदय के उद्गारों को!...
       इसी खण्ड में  एक मार्मिक रचना आँखें भी है, जो हमें सोचने को विवश कर देती है। देखिए-
मैंने देखी झील सी निश्चल
नवल जीवन में जब आयीं आँखें
मैंने देखी अश्रुओं से भीगी
भूख से अकुलायी आँखें...
       सामाजिक प्रवेश से ओत-प्रोत कब तक जलो की कुछ पंक्तियाँ भी देखिए-
फर्ज़ के अलाव में कब तक जलो
परछाई भी कहने लगी इधर चलो...
      खण्ड (ग) में कवयित्री ने ग़ज़लें, नज़्म और शेर-ओ-शायरी का समावेश किया है इसमें छोटी-बड़ी मिला कर 28 रचनाओँ को स्थान मिला है। उदाहरण के लिए एक ग़ज़ल के चन्द अल्फाज़ देखिए-
अरमान घिट रहे हैं यूँ दर्दे अजाब में
ढूँढें कहाँ सुकूनेदिल हम इस शराब में
वो ले गया नींदें भी मेरी लूटकर देखो
कैसे यकीं हो अब वो आयेगा ख़्वाब में...
       इसी खण्ड से एक अशआर भी देखिए-
वो आसमां को छूने ही वाला था
कि ज़मीं खिसक गयी
लक्ष्य भेदने ही वाला था
कि नज़र बहक गयी
      संकलन के खण्ड (घ) में देशभक्ति तथा बच्चों के लिए 10 रचनाओं को स्थान दिया गया है।
       “विकसित देश रचना का एक अंश देखिए-
मन में गंगा हाथों में तिरंगा
ये संक्लप दुहराना होगा
तोड़कर स्वार्थ के घोरों को
देश को समृद्ध बनाना होगा...
       संकलन के खण्ड (ड.) में कवयित्री ने अपनी हास्य रस की तीन रचनाओं को स्थान दिया है।
     शायद वानरों के प्रकोप से दुखी होकर ही कवयित्री ने इस रचना को लिखा होगा। जय हनुमन्त रचना का एक अंश देखिए-
जय हनुमन्त अमंगलहारी
प्रभू तेरी सेना बड़ी दुखकारी
बगिया में उत्पात मचाये
फिर मुझको अँगूठा दिखाये...!
    “हृदय के उद्गार के अन्तिम खण्ड (च) में कवयित्री ने प्रकृति, पर्यावरण और ऋतु-त्यौहारों की 16 रचनाओं को स्थान दिया है।
उदाहरण के लिए पर्यावरण बचाओ नामक रचना का कुछ अंश देखिए-
हरे-भरे तुम पेड़ लगाओ
और उन्हीं से छैंया पाओ...
       इस कविता संग्रह को आत्मसात् करते हुए मैंने महसूस किया है कि कवयित्री ने इसमें जीवन से जुड़े लगभग प्रत्येक विषय पर अपनी लेखनी चलाई है। चाहे इनकी कलम से रचना निकले या मुँह से बात निकले वह अपने आप में कविता से कम नहीं होती है।
           अन्त में इतना ही कहूँगा कि इस पुस्तक के सृजनकर्त्री श्रीमती राजेश कुमारी घरेलू महिला होते हुए भी बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। कुल मिलाकर यही कहूँगा कि हृदय के उद्गार एक पठनीय और संग्रहणीय काव्यसंकलन है।
        मेरा विश्वास है कि हृदय के उद्गार काव्यसंग्रह सभी वर्ग के पाठकों में चेतना जगाने में सक्षम है। इसके साथ ही मुझे आशा है कि वसुन्धरा काव्य संग्रह समीक्षकों की दृष्टि से भी उपादेय सिद्ध होगा।
        यह काव्य संकलन ज्योतिपर्व प्रकाशन, ज्योतिपर्व मीडिया एंड पब्लिकेशन, 99-ज्ञानखण्ड-2, इन्दिरापुरम, गाजियाबाद (उ.प्र.) से प्राप्त किया जा सकता है।
शुभकामनाओं के साथ!
समीक्षक
 (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक’)
कवि एवं साहित्यकार 
टनकपुर-रोड, खटीमा
जिला-ऊधमसिंहनगर (उत्तराखण्ड) 262 308
E-Mail .  roopchandrashastri@gmail.com
फोन-(05943) 250129 मोबाइल-09368499921

16 टिप्‍पणियां:

  1. जितनी सुन्दर पुस्तक,
    उससे भी सुन्दर पुस्तक समीक्षा...

    जवाब देंहटाएं
  2. *हृदय के उदगार* पुस्तक के प्रकाशन के
    लिये श्रीमती राजेश कुमारी जी को ढ़ेरों
    हार्दिक शुभकामनाऐं। और पुस्तक की
    सटीक सुन्दर समीक्षा के लिये
    आदरणीय शास्त्री जी के लिये
    कुछ भी कहने के लिये
    शब्द बौने पड़ जाते
    हैं। बस।
    नमन।

    आनन्द विश्वास

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीय शास्त्री जी अपनी पुस्तक की समीक्षा आप जैसे साहित्यकार,एक जानी मानी शख्सियत के द्वारा हो तो कौन नही भाव विव्हल हो जायेगा दिल को छू गई आपकी ये समीक्षा मैं आभारी हूँ की आपने पुस्तक को हर दृष्टिकोण से वर्णित किया,बहुत बहुत बहुत हार्दिक धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी समीक्षा करने का अंदाज बहुत प्रभावी है...चार चांद लग जाते हैं पुस्तक में...शायद मौका लगे पढ़ने का.

    जवाब देंहटाएं
  5. बढ़िया समीक्षा -
    बधाई राजेश दीदी जी को भी

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर समीक्षा उससे भी सुन्दर गीतों के अंश

    जवाब देंहटाएं
  7. ह्रदय के उद्गार में वाकई राजेश दीदी ने जीवन के हर पहलु को छुआ है
    और गुरु जी कि समीक्षा ने पुस्तक से सही से रूबरू करा दिया है

    जवाब देंहटाएं
  8. बेहद सुन्दर व विस्तृत चर्चा खण्डानुसार करके आपने बता दिया कि आपने कितनी गहनता और सजगता से पुस्तक को पढा और गुना है और ये आप ही कर सकते हैं । आपको और राजेश कुमारी जी दोनो को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही महत्वपूर्ण समीक्षा पढ़ने मिली
    आभार

    आदरणीय आग्रह है मेरे ब्लॉग में भी पधारें
    jyoti-khare.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
  10. समीक्षा ने पुस्तक से सही से रूबरू करा दिया

    जवाब देंहटाएं
  11. श्रेष्ठ, उत्कृष्ट, अलबेला, अति उत्तम लेख बधाई हो
    हिन्‍दी तकनीकी क्षेत्र की रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियॉ प्राप्‍त करने के लिये इसे एक बार अवश्‍य देखें,
    लेख पसंद आने पर टिप्‍प्‍णी द्वारा अपनी बहुमूल्‍य राय से अवगत करायें, अनुसरण कर सहयोग भी प्रदान करें
    MY BIG GUIDE

    जवाब देंहटाएं
  12. नमस्कार मयंक जी ,बहुत सुन्दर समीक्षा

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत सुन्दर समीक्षा ...आभार..

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।

कृपया नापतोल.कॉम से कोई सामन न खरीदें।

मैंने Napptol.com को Order number- 5642977
order date- 23-12-1012 को xelectron resistive SIM calling tablet WS777 का आर्डर किया था। जिसकी डिलीवरी मुझे Delivery date- 11-01-2013 को प्राप्त हुई। इस टैब-पी.सी में मुझे निम्न कमियाँ मिली-
1- Camera is not working.
2- U-Tube is not working.
3- Skype is not working.
4- Google Map is not working.
5- Navigation is not working.
6- in this product found only one camera. Back side camera is not in this product. but product advertisement says this product has 2 cameras.
7- Wi-Fi singals quality is very poor.
8- The battery charger of this product (xelectron resistive SIM calling tablet WS777) has stopped work dated 12-01-2013 3p.m. 9- So this product is useless to me.
10- Napptol.com cheating me.
विनीत जी!!
आपने मेरी शिकायत पर करोई ध्यान नहीं दिया!
नापतोल के विश्वास पर मैंने यह टैबलेट पी.सी. आपके चैनल से खरीदा था!
मैंने इस पर एक आलेख अपने ब्लॉग "धरा के रंग" पर लगाया था!

"नापतोलडॉटकॉम से कोई सामान न खरीदें" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

जिस पर मुझे कई कमेंट मिले हैं, जिनमें से एक यह भी है-
Sriprakash Dimri – (January 22, 2013 at 5:39 PM)

शास्त्री जी हमने भी धर्मपत्नी जी के चेतावनी देने के बाद भी
नापतोल डाट काम से कार के लिए वैक्यूम क्लीनर ऑनलाइन शापिंग से खरीदा ...
जो की कभी भी नहीं चला ....ईमेल से इनके फोरम में शिकायत करना के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला ..
.हंसी का पात्र बना ..अर्थ हानि के बाद भी आधुनिक नहीं आलसी कहलाया .....
--
मान्यवर,
मैंने आपको चेतावनी दी थी कि यदि आप 15 दिनों के भीतर मेरा प्रोड्कट नहीं बदलेंगे तो मैं
अपने सभी 21 ब्लॉग्स पर आपका पर्दाफास करूँगा।
यह अवधि 26 जनवरी 2013 को समाप्त हो रही है।
अतः 27 जनवरी को मैं अपने सभी ब्लॉगों और अपनी फेसबुक, ट्वीटर, यू-ट्यूब, ऑरकुट पर
आपके घटिया समान बेचने
और भारत की भोली-भाली जनता को ठगने का विज्ञापन प्रकाशित करूँगा।
जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।
इत्तला जानें।