फ़ॉलोअर

गुरुवार, जून 16, 2011

"फोटो फीचर-बाबा नागार्जुन" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

♥ फोटोफीचर ♥
--
आज से 36 साल पहले भी मेरी यही छोटी सी दुनिया थी
और आज भी यही है! अन्तर इतना आया है कि 
अब बेटे के भी दो बच्चे प्रांजल ओर प्राची हैं।
मेरे सिर पर माता-पिता जी का साया तब भी था 
और आज भी है!
 छोटा पुत्र विनीत और बड़ा पुत्र नितिन 
अपनी मम्मी को बहुत चाहते हैं
 बाबा जी को भी अपने पौत्रों पर नाज़ है
 पुत्रवधु भी अच्छी मिली है!
---
सन् 1989 का जून जुलाई का महीना मेरे जीवन के लिए
आज भी अविस्मरणीय  है!
बाबा नागार्जुन को स्कूटर पर बैठाकर सैर कराना! 
उनके साथ घंटों बतियाना!
कुछ अपनी कहना और कुछ उनकी सुनना!
बाबा के पास लोगों के मिलने का ताँता लगा रहता था!
सारा परिवार बाबा के साथ बहुत खुश रहता था!
मेरे पिता जी श्री घासीराम आर्य 
और दोनों पुत्रों के साथ बाबा घूम भी लेते थे!
बच्चों से तो बाबा बहुत घुल-मिल जाते थे!
इस दौरान कई कवि गोष्ठिया भी 
बाबा के् सम्मान में आयोजित की गईं!
बाबा को शॉल और मालाओं से 
सम्मानित भी तो किया गया था!
मुझे आज भी याद है कि खटीमा बस स्टेशन पर
मैं ही बाबा को दिल्ली की बस में बैठाने आया था!
यह है बाबा का पत्र मेरे नाम
जो उन्होंने दिल्ली से मुझे लिखा था!
 आर्य समाज के बारे में बाबा का क्या मत था!
यह आलेख मैंने "उत्तर-उजाला" में लिखा था!
सदी के जनकवि और साहित्यकार
बाबा नागार्जुन को मैं 
उनकी 101वीं जयन्ती पर
कोटि-कोटि नमन करता हूँ!

24 टिप्‍पणियां:

  1. Adarniy Sir,
    ap vakayi bahut saubhagyashali hain jo apko Baba Nagarjun ka sannidhya mila....aur itne purane photografs ko itana samhal kar rakhna ...sach me bahut badhiya photo ....
    Shubhkamnayen.
    Hemant

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छी यादों को साझा करने हेतु आभार रही बात बाबा की वे सदा भारत भूमी मे अमर रहेंगे उनकी लेखनी आज भी प्रासंगिक है

    मिनिस्टरों से शेक हैंड लो, जनता से जयकार लो
    दायें-बायें खड़े हजारी आफिसरों से प्यार लो
    होठों को कंपित कर लो, रह-रह के कनखी मार लो
    बिजली की यह दीपमालिका फिर-फिर इसे निहार लो

    यह तो नयी-नयी दिल्ली है, दिल में इसे उतार लो
    एक बात कह दूं मलका, थोड़ी सी लाज उधार लो
    बापू को मत छेड़ो, अपने पुरखों से उपहार लो

    ये मलिका आज ईटली वाली हैं

    जवाब देंहटाएं
  3. jankavi baba nagarjun kee sangrahniy tasweeren...aapse aagrah hai ki unke sath bitaye kshanon ko sansmaran ke roop men bhi likhen. subhkamnaye'n

    -----devendra gautam

    जवाब देंहटाएं
  4. यह एक अनमोल सहित्यिक धरोहर है!

    जवाब देंहटाएं
  5. 101वीं जयन्ती पर बाबा को हमारा भी नमन्…………वैसे चित्रमयी पोस्ट बहुत अच्छी लगी।

    जवाब देंहटाएं
  6. itane khoobsoorat aur anupam chitron ko hamse share karne ke liye bahut bahut abhar.ye yakinan shandaar hai.

    जवाब देंहटाएं
  7. sachmuch anmol dharohar hai yah,baba naagaarjun se jude sukhad sansmaran ko sajhaa karane hetu abhar !

    जवाब देंहटाएं
  8. Anmol sahejane yogy post...... In yadon ko sajha karne ka aabhar .... Baba ko naman

    जवाब देंहटाएं
  9. बाबा को नमन ..

    फोटो फीचर नहीं यह तो धरोहर है

    जवाब देंहटाएं
  10. Smart Indian - स्मार्ट इंडियन जी!
    बाबा नागार्जुन की जयन्ती ज्येष्ठ पूर्णिमा को मनाई जाती है!
    गत वर्ष यह 26 जून को थी, इस वर्ष 15 जून को थी!
    अंग्रेजी तारीख से इसका कोई मतलब नहीं है!

    जवाब देंहटाएं
  11. शास्त्री जी, जानकारी के लिये आभार!

    जवाब देंहटाएं
  12. बाबा नागार्जुन के साथ परिवार की फोटो बड़े अच्‍छे लगे। यह जानकर प्रसन्‍नता हुई कि आप अभी भी माता-पिता की छाया में रह रहे हैं। आपको शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  13. 101वीं जयन्ती पर बाबा को हमारा भी नमन्

    जवाब देंहटाएं
  14. हम सब के लिए
    आपके ये अनूठे अनुपम संस्मरण
    निसन्देह
    एक साहित्यिक धरोहर हैं
    अभिवादन स्वीकारें .

    जवाब देंहटाएं
  15. बाबा की अमूल्य यादगार ....
    मूल्यवान प्रविष्टि !

    जवाब देंहटाएं
  16. अनमोल अनचायण है ...बाबा को नमन ..आज की पोस्ट अमूल्य धरोहर है

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।

कृपया नापतोल.कॉम से कोई सामन न खरीदें।

मैंने Napptol.com को Order number- 5642977
order date- 23-12-1012 को xelectron resistive SIM calling tablet WS777 का आर्डर किया था। जिसकी डिलीवरी मुझे Delivery date- 11-01-2013 को प्राप्त हुई। इस टैब-पी.सी में मुझे निम्न कमियाँ मिली-
1- Camera is not working.
2- U-Tube is not working.
3- Skype is not working.
4- Google Map is not working.
5- Navigation is not working.
6- in this product found only one camera. Back side camera is not in this product. but product advertisement says this product has 2 cameras.
7- Wi-Fi singals quality is very poor.
8- The battery charger of this product (xelectron resistive SIM calling tablet WS777) has stopped work dated 12-01-2013 3p.m. 9- So this product is useless to me.
10- Napptol.com cheating me.
विनीत जी!!
आपने मेरी शिकायत पर करोई ध्यान नहीं दिया!
नापतोल के विश्वास पर मैंने यह टैबलेट पी.सी. आपके चैनल से खरीदा था!
मैंने इस पर एक आलेख अपने ब्लॉग "धरा के रंग" पर लगाया था!

"नापतोलडॉटकॉम से कोई सामान न खरीदें" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

जिस पर मुझे कई कमेंट मिले हैं, जिनमें से एक यह भी है-
Sriprakash Dimri – (January 22, 2013 at 5:39 PM)

शास्त्री जी हमने भी धर्मपत्नी जी के चेतावनी देने के बाद भी
नापतोल डाट काम से कार के लिए वैक्यूम क्लीनर ऑनलाइन शापिंग से खरीदा ...
जो की कभी भी नहीं चला ....ईमेल से इनके फोरम में शिकायत करना के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला ..
.हंसी का पात्र बना ..अर्थ हानि के बाद भी आधुनिक नहीं आलसी कहलाया .....
--
मान्यवर,
मैंने आपको चेतावनी दी थी कि यदि आप 15 दिनों के भीतर मेरा प्रोड्कट नहीं बदलेंगे तो मैं
अपने सभी 21 ब्लॉग्स पर आपका पर्दाफास करूँगा।
यह अवधि 26 जनवरी 2013 को समाप्त हो रही है।
अतः 27 जनवरी को मैं अपने सभी ब्लॉगों और अपनी फेसबुक, ट्वीटर, यू-ट्यूब, ऑरकुट पर
आपके घटिया समान बेचने
और भारत की भोली-भाली जनता को ठगने का विज्ञापन प्रकाशित करूँगा।
जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।
इत्तला जानें।