मित्रों!
मैंने सन् 1998 में कम्प्यूटर खरीदा था। उस समय में हिन्दी टाइपिंग में हिन्दी के फॉण्ट कृतिदेव आदि को प्रयोग में लाता था और पेज मेकर का अपने को माहिर समझता था, लेकिन जब सन् 2009 जनवरी से हिन्दी ब्लॉगिंग आरम्भ की तो इण्टरनेट यूनिकोड ही स्वीकार करता था और कृतिदेव फॉण्ट को स्वीकार नहीं करता था। इसलिए शुरू-शुरू में बहुत परेशानियाँ आयीं। तभी मुझे जालजगत पर एक ऐसा फॉण्ट परिवर्तक मिला जो कृतिदेव को यूनिकोड और यूनिकोड को कृति में परिवर्तित कर देता था। इससे मुझे पोस्ट लगाने में बहुत आसानी हो गई। इसके डाउनलोड करने का लिंक यह है-
Unicode<==>KrutiDev Unicode Converter Download
http://www.mediafire.com/?zdyzznyyzmy कृतिदेव <==> यूनिकोड 2009