मेरे बहुत से मित्र सोच रहे होंगे कि
मैं कल 20 अगस्त को नेट पर ज्यादा देर तक क्यों नहीं रहा?
इसका कारण यह है कि कल मैं दोपहर को बरेली चला गया था।
वहाँ से मैंने
एसर कम्पनी का
एस्पायर-वन हैप्पी मिनी-लैपटॉप खरीदा
और रात को 10 बजे घर वापिस आ गया।
इसलिए किसी भी ब्लॉग पर टिप्पणी भी करने नहीं जा पाया।
क्योंकि 200 किमी कार चला कर
घर पहुँचते-पहुँचते मैं बहुत थक गया था!
इसका विवरण है!
OS: WINDOW 7 STARTER 32-BIT SP-1 (Genune)
Processor: Intel* Atum* N570
Memory: 1G B DDR3
STORAGE:320 GB HDD*
Card Reader: Multi-in-1 Reader
WALAN: N A
BLUETOOTH: BLUETOOTH*3.0+HS
WEBCAM_ Built-in Webcam
Battery: 6-Cell LI Ion Battery
बैटरी बैकप-8 घण्टे
स्क्रीन साइज-10.1-inch, 1024x600 display
बैटरी बैकप-8 घण्टे
स्क्रीन साइज-10.1-inch, 1024x600 display
Software: Microsoft* Office 2010 Preloaded
कीमत-रु. 18,500/- (बरेली, उ.प्र. में)
जो ब्लॉगर मित्र इसके जानकार हों!
कृपया टिप्पणी में बताएँ कि-
यह मेरे लिए कितना उपयोगी होगा?
Achha HAi
जवाब देंहटाएंमुझे जानकारी नहीं .. टिप्पणियों का इंतजार जरूर रहेगा !!
जवाब देंहटाएंयह आपके लिए तो जितना है उतना है लेकिन हमारे लिए बहुत उपयोगी है।
जवाब देंहटाएंइससे अब आप हमारे लिंक पर तुरंत पहुंच सकेंगे और हमें टिप्पणियां मिलती रहेंगी।
मुबारक हो, मॉडल भी अच्छा लग रहा है।
ब्लॉग जगत का नायक बना देती है ‘क्रिएट ए विलेन तकनीक‘ Hindi Blogging Guide (29)
उतना ही जितना जीवन में जीवन-साथी का महत्व होता है!!
जवाब देंहटाएंसब कुछ ज़रूरत के मुताबिक ठीक-ठाक ही लग रहा है। आप बरेली आये और हमसे मिले बिना ही चले गये? (मज़ाक कर रहा हूँ, मैं तो वहाँ था भी नहीं)
जवाब देंहटाएंbahut aacha hai.
जवाब देंहटाएंese aap ko aak faydha to hai ki
aap har pal blog se jude rahege
sundar
आदरणीय महोदय, आपको नये लेपटाप की कोटिशः हार्दिक बधाई । बहुत आकर्षक लग रहा है । कृपया आप इसे उपयोग कर इसकी तमाम खुबियाँ एंव कमियाँ बताने की कृपा करें । आपने इसका बेटरी बेकअप और स्क्रीन साईज का ब्लाग में विवरण नहीं दिया है । मैं भी एक लेपटाप खरीदना चाहता हुँ । धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंशिवनागले दमुआ जी!
जवाब देंहटाएंस्क्रीन साइज और बैटरी बैकप भी पोस्ट में लिख दिया है!
इसका विवरण है!
OS: WINDOW 7 STARTER 32-BIT SP-1 (Genune)
Processor: Intel* Atum* N570
Memory: 1G B DDR3
STORAGE:320 GB HDD*
Card Reader: Multi-in-1 Reader
WALAN: N A
BLUETOOTH: BLUETOOTH*3.0+HS
WEBCAM_ Built-in Webcam
Battery: 6-Cell LI Ion Battery
बैटरी बैकप-8 घण्टे
स्क्रीन साइज-10.1-inch, 1024x600 display
Software: Microsoft* Office 2010 Preloaded
कीमत-रु. 18,500/- (बरेली, उ.प्र. में)
अब तो आप सफर के दौरान भी इसका उपयोग कर सकेंगे ।
जवाब देंहटाएंआपने जो मूल्य और विवरण बताया है उसके हिसाब से यह बहुत अच्छा है।
जवाब देंहटाएं1.यह हल्का है (1.25 kg)
2.बैटरी लाइफ अच्छी है।
3.साइज़ कम है।
4.वेबकैम भी है।
और भी बहुत सारे उपयोगी फीचर्स हैं।
मुझे ये चीज़ें ज्यादा अच्छी लगती हैं।
और क्योंकि यह netbook है इसलिए इसमे सीडी/डीवीडी ड्राइव नहीं है।
किफायती और अच्छी है ! हाँ - कर चलते वक्त इसका इस्तेमाल न करे - जोखिम है !
जवाब देंहटाएंdhiraj ji ne jo jankari di wo sahi hai...... aapke is lapi ka configure, b. bacp n aasani se jahan man vaha le gaye, size bhi chhota..bahut 2 badhai
जवाब देंहटाएं