फ़ॉलोअर

बुधवार, फ़रवरी 23, 2011

"लो अपने 45 रुपये" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")


कुछ दिन पूर्व खटीमा में उत्तराखण्ड के किसी राज्यमंत्री की शादी थी! जिसमें वोटर लिस्ट देखकर थोक के भाव निमन्त्रणपत्र बाँटे गये थे!
संयोगवश् गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले एक व्यक्ति को जब यह निमन्त्रण-पत्र मिला तो वह खुशी-खुशी इसमें शामिल होने के लिए चला गया!
उस समय इसकी जेब में 45 रुपये थे। इसने वह एक लिफाफे में रखकर नवदम्पत्ति मन्त्री जी को भेट कर दिये।
लगभग 20 दिन के बाद इस व्यक्ति की पुत्री की शादी थी। अतः यह भी निमन्त्रणपत्र लेकर मन्त्री जी के घर गया और अपनी पुत्री की शादी में आने का निवेदन किया। मन्त्री जी ने सहर्ष निमन्त्रण स्वीकार कर लिया और शादी में आने का वचन दे दिया। लेकिन मन्त्री जी इस गरीब की पुत्री के विवाह में शामिल न हो सके।
3-4 दिन बाद यह व्यक्ति पुनः मन्त्री जी के घर गया और कहा कि आप मेरी पुत्री के विवाह में क्यों नहीं आये! जबकि में आपके विवाह में 45 रुपये लिफाफे में रखकर आपको भेटस्वरूप दे गया था!
आप नहीं आ पाये तो कम से कम लिफाफा तो वापिस भिजवा देते!
अब मन्त्री जी की बोलती बन्द हो गई। 
वे तुरन्त घर के भीतर गये और 45 रुपये लाकर उसके हाथ पर रखते हुए वोले- "लो अपने पैंतालिस रुपये।"

12 टिप्‍पणियां:

  1. बड़ा घटिया किस्म का प्राणी था वह मंत्री। इंसानी ज़ज़बात से उसे कोई मतलब ही नहीं है।

    जवाब देंहटाएं
  2. भाई जी गरीब का निमन्त्रण तो अपने दिये पैसे वापस लेने के लिए थे, काहे का जज्बात। मंत्री बेचारा क्या करता उसका दिया उपहार लौटाने में ही अपनी भलाई समझी।
    मयंक जी लघुकथा के लिए आभार।

    जवाब देंहटाएं
  3. मंत्री शरीफ लगता था। लिफाफा मांगने पर गरीब को खा नहीं गया।

    जवाब देंहटाएं
  4. सबकी अपनी अपनी सोच होती है……………और नज़रिया भी…………अलग अलग अर्थ दे रही है ये लघुकथा…………सुन्दर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  5. मुझे तो दोनो ही नमुने लगे, अरे दे दिये तो फ़िर सुना क्यो रहा हे, ओर मंत्री इस से भी बडा गरीब जो वोट के लिये इस गरीब को बुला लिया, लेकिन कुछ हजार ओर डाल कर दे देता, कोन सी मेहनत की कमाई थी:)

    जवाब देंहटाएं
  6. मंत्री जी को क्या पता था कि उस गरीब को बुलाना खुद कुलाढ़ी के पास जाने जैसा हो जाएगा. गलती उस गरीब कि भी नहीं इस दुनिया में सबकी अलग अलग उपेक्षाएं होती हैं.

    जवाब देंहटाएं
  7. Hello there, simply turned into alert to your blog thru Google, and located that it's really informative. I am going to be careful for brussels. I will be grateful should you continue this in future. A lot of other folks will likely be benefited from your writing. Cheers!
    Beautty blog. Bookmarked:-)
    [url=http://www.hdcams.cc/?sub=11421&popex=1]live sexcam[/url]
    [url=http://www.amateurseite-privat-erotik.de.vu]hobbyhuren[/url]
    [url=http://www.geilefreundin.com/index.php?ref=humpfdi&pro=main]sex show[/url]

    जवाब देंहटाएं
  8. आप भी पुष्टि कर रहे हैं कि ऐसे अवसरों उपहार प्रतिदान की अपेक्षा में ही दिया जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  9. aadarniy sir
    bahut vilamb se aapke blog par aane ke liye xhma -prarthini hun.par aapka mere blog par aana mere blog ki shobha ko badhata hai .yah mere liye bahut hi soubhagy ki baat hai ki aap jaise mahanubhavo se mera marg-darshan hota raha hai aur aage bhi hoga yah mera viswaas hai.
    aapki shubh kamna mere ek alag hi sthan rakhti hai.
    aapki laghu katha me bahut se sandesh chhupe hain.insaniyat ka takaja bhi aur.gareeb ki lachari bhi.
    bahut hi sateek avam sarthak prastuti.
    aapko bahut bahut dhanyvaad mera housala banaye rakhne ke liye---
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  10. मंत्री जी में कुछ शराफत बची थी लगता है । वैसे गरीबनाथ भी कुछ कम नहीं , आम के आम , गुठलियों के दाम भी वसूल कर लिए।

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।

कृपया नापतोल.कॉम से कोई सामन न खरीदें।

मैंने Napptol.com को Order number- 5642977
order date- 23-12-1012 को xelectron resistive SIM calling tablet WS777 का आर्डर किया था। जिसकी डिलीवरी मुझे Delivery date- 11-01-2013 को प्राप्त हुई। इस टैब-पी.सी में मुझे निम्न कमियाँ मिली-
1- Camera is not working.
2- U-Tube is not working.
3- Skype is not working.
4- Google Map is not working.
5- Navigation is not working.
6- in this product found only one camera. Back side camera is not in this product. but product advertisement says this product has 2 cameras.
7- Wi-Fi singals quality is very poor.
8- The battery charger of this product (xelectron resistive SIM calling tablet WS777) has stopped work dated 12-01-2013 3p.m. 9- So this product is useless to me.
10- Napptol.com cheating me.
विनीत जी!!
आपने मेरी शिकायत पर करोई ध्यान नहीं दिया!
नापतोल के विश्वास पर मैंने यह टैबलेट पी.सी. आपके चैनल से खरीदा था!
मैंने इस पर एक आलेख अपने ब्लॉग "धरा के रंग" पर लगाया था!

"नापतोलडॉटकॉम से कोई सामान न खरीदें" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

जिस पर मुझे कई कमेंट मिले हैं, जिनमें से एक यह भी है-
Sriprakash Dimri – (January 22, 2013 at 5:39 PM)

शास्त्री जी हमने भी धर्मपत्नी जी के चेतावनी देने के बाद भी
नापतोल डाट काम से कार के लिए वैक्यूम क्लीनर ऑनलाइन शापिंग से खरीदा ...
जो की कभी भी नहीं चला ....ईमेल से इनके फोरम में शिकायत करना के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला ..
.हंसी का पात्र बना ..अर्थ हानि के बाद भी आधुनिक नहीं आलसी कहलाया .....
--
मान्यवर,
मैंने आपको चेतावनी दी थी कि यदि आप 15 दिनों के भीतर मेरा प्रोड्कट नहीं बदलेंगे तो मैं
अपने सभी 21 ब्लॉग्स पर आपका पर्दाफास करूँगा।
यह अवधि 26 जनवरी 2013 को समाप्त हो रही है।
अतः 27 जनवरी को मैं अपने सभी ब्लॉगों और अपनी फेसबुक, ट्वीटर, यू-ट्यूब, ऑरकुट पर
आपके घटिया समान बेचने
और भारत की भोली-भाली जनता को ठगने का विज्ञापन प्रकाशित करूँगा।
जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।
इत्तला जानें।