आज छोटा बेटा दिल्ली से लौटा है!
कह रहा था कि वहाँ भयंकर सरदी और कुहरा पड़ रहा है!
मगर खटीमा में तो बहुत अमन-चैन है!
--
यहाँ न ही कुहरा है तथा न ही भयंकर सरदी है!
दिन में खूब खिली हुई धूप निकलती है!
इस गुनगुनी धूप को सेंकने में तो दोपहर में पसीना आ जाता है!
--
तो फिर असमंजस किस बात का 9 जनवरी को आइए न खटीमा!
8 जनवरी को सेकेण्ड सटरडे है और 9 जनवरी को सण्डे है!
-----------------------
प्रिय ब्लॉगर मित्रों!
अपार हर्ष के साथ आपको सूचित कर रहा हूँ कि
नववर्ष 2011 के आगमन पर देवभूमि उत्तराखण्ड के
खटीमा नगर में
एक ब्लॉगरमीट का आयोजन 9 जनवरी, 2011, रविवार को
किया जा रहा है!
इस अवसर पर आप सादर आमन्त्रित हैं।
विस्तृत कार्यक्रम निम्नवत् है-
खटीमा की दूरी निम्न नगरों से निम्नवत् है-
मुरादाबाद से 160 किमी
रुद्रपुर से 70 किमी
बरेली से 95 किमी
पीलीभीत से 38 किमी
हल्द्वानी से 90 किमी
देहरादून से 350 किमी
हरिद्वार से 290 किमी
दिल्ली से 280 किमी
लखनऊ से 280 किमी है।
♥ दिल्ली आनन्द विहार से दो दर्जन रोडवेज की बसें प्रतिदिन
खटीमा के लिए आती हैं।
कश्मीरीगेट से प्रतिदिन दो प्राईवेट लग्जरीबसें
2बाई2 रात को 9 बजे खटीमा के लिए चलती हैं,
जो सुबह खटीमा आ जाती हैं।
जिनका किराया रोडवेज से कम है।
♥ दिल्ली से शाम को 4 बजे सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस
काठगोदाम के लिए चलती है, -
जो रात्रि 8:30 पर रुद्रपुर आ जाती है।
रुद्पुर से खटीमा मात्र 70 किमी है।
रोडवेज की बसे दिल्ली आनन्दविहार से
खटीमा के लिए चलती रहती हैं।
इसके अलावा प्रातः 9 बजे ओर रात को 9-30 पर भी ट्रेन
रुद्पुर के लिए मिलती हैं।
♥ लखनऊ से ऐशबाग स्टेशन से खटीमा के लिए
नैनीताल एक्सप्रेस में 3 रिजर्वेशन कोच टनकपुर के लिए लगते हैं।
जो खटीमा प्रातःकाल पहुँच जाते हैं।
♥ लखनऊ से बरेली बड़ी लाइन की ट्रेन तो
समय-समय पर मिलती ही रहती हैं।
बरेली से रोडवेज की बसें बरेली सैटेलाइट बसस्टैंड से
अक्सर मिलती रहती हैं।
जो दो घण्टे में खटीमा पहुँचा देती हैं।
♥ देहरादून से रात को 10 बजे काठगोदाम एक्सप्रेस चलती है।
जो प्रातः 5 बजे रुद्पुर पहुँच जाती है।
यहाँ से रोडवेज की बस डेढ़ घण्टे में खटीमा पहुँचा देती है।
♥ हरिद्वार से भी 11 बजे रात्रि में
काठगोदाम एक्सप्रेस पकड़ कर आप रुद्पुर उतर कर
खटीमा की बस से यहाँ आ सकते हैं।
♥ हरिद्वार और देहरादून से बहुत सी बसें
खटीमा के लिए चलती हैं।
मान्यवर मित्रों!
आप खटीमा 9 जनवरी को अवश्य पधारें!
यहाँ सिक्खों का गुरूद्वारा श्री नानकमत्तासाहिब में मत्था टेकें।
माँ पूर्णागिरि के दर्शन करें।
नेपाल देश का शहर महेन्द्रनगर यहाँ से मात्र 20 किमी है।
आप नेपाल की यात्रा का भी आनन्द लें।
मैं आपकी प्रतीक्षा में हूँ!
अपने आने की स्वीकृति मेरे निम्न मेल पते पर देने की कृपा करें।
Email- rcshashtri@uchcharan.com
डॉ. रूपचंद्र शास्त्री "मयंक"
टनकपुर रोड, खटीमा,
ऊधमसिंहनगर, उत्तराखंड, भारत - 262308.
Phone/Fax: 05943-250207,
Mobiles: 09368499921, 09997996437, 09456383898
Website - http://uchcharan.blogspot.com/
wah wah wah...
जवाब देंहटाएंguru ji aamantran ke liye shukriyaa...
koshish rahegi aane ki...
waise aap bahut achey lag rahey haian photo mein driving karte huye!
delhi mein wakai thand hai.....aaj bhi mausam baarish wala bana hua hai!
आपके इस कार्यक्रम के बारे में जानकर बहुत खुशी हुई .. कॉलेज की शीतकालीन छुट्टियों में मेरे दोनो बेटे घर न आए होते .. तो मैं इस कार्यक्रम में अवश्य पहुंचती .. इसी कार्यक्रम के आसपास दोनो को यहां से निकलना है .. इसलिए इस बार के लिए क्षमा करें .. आपके द्वारा पुन: ऐसे कार्यक्रम किए जाने का इंतजार रहेगा .. जिसमें मैं पहुंच सकूं .. इस कार्यक्रम के लिए मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं !!
जवाब देंहटाएंशास्त्री जी, अभी आप कुछ ही दिन पहले कह रहे थे कि खटीमा में सर्दी चरम पर है, महाभयनक कोहरा छाया हुआ है। आपने फोटू भी दिखाये थे।
जवाब देंहटाएंलेकिन लगता है कि दिल्ली काफी आगे है।
आपके कार्यक्रम में खाने का प्रोग्राम देखा तो मन कर रहा है कि जरूर आना चाहिये। लेकिन दिल्ली की सर्दी और कोहरे की वजह से रजाई से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। ड्यूटी पर जाता हूं तो रजाई लेकर ही जाता हूं। फिर भी खटीमा आने की सोच रहा हूं। सोचने में क्या जाता है।
शास्त्री जी
जवाब देंहटाएंआपके स्नेहसिक्त आमन्त्रण से दिल अभिभूत हुआ। हमारी हार्दिक शुभकामनायें स्वीकार कीजिये। वहाँ आना तो नही हो पायेगा मगर हमारा मन वहीँ होगा।
यह एक अच्छा सुअवसर होता आप सब से मिलने का। अफसोस,कि मैं उस समय गुजरात प्रवास पर होउंगा।
जवाब देंहटाएंशास्त्री जी इस शुभ कार्यक्रम की मेरी ओर से आगामी शुभकामनाये....
जवाब देंहटाएंकल ही तिरुपति बाला जी की यात्रा से लौटे है । समय मिलने पर जल्द ही यात्रा की तस्वीरे ब्लांग पर लगाऊंगी ।
shastriji,
जवाब देंहटाएंaapke snehsikt amantran ke prati aabhar.
karykram ki safalta ke liye hardik shubhkamnayen!
शुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएंI'm just going to post my hello to this. You can call me marian. I read about toning muscle I'll be checking out more of powerofhydro.uchcharan.com [img]http://pushbuttonmoneyreviews.com/push-button-money-review.gif[/img]
जवाब देंहटाएंAaapko nav varsh ki shubhkaamnaayen
जवाब देंहटाएंनववर्ष आपके लिए मंगलमय हो और आपके जीवन में सुख सम्रद्धि आये…एस.एम् .मासूम
जवाब देंहटाएं