मंगलवार, जुलाई 20, 2010

“खटीमा में बाढ़” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)

पिछले 3 दिनों से खटीमा में
लगातार बारिश हो रही है!
कल रात से तो वर्षारानी ने
अपनी रफ्तार तेज कर दी है!
इसलिए खटीमा (उत्तराखण्ड) में
बाढ़ आ गयी है!
IMG_1714ऊपर के चित्र में दिन में 12 बजे का नजारा।
IMG_1716दोपहर बाद 2 बजे लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी
फावड़ा लेकर सड़क का पानी निकालने के जुगाड़ में।IMG_1719तीन बजे मेन रोड पर पानी का प्रकोप।
IMG_1717और 4-30 पर पानी का कहर!

रविवार, जुलाई 18, 2010

“डॉ.के.डी.पाण्डेय नही रहे!”

IMG_1706 - Copy35 वर्ष पुराने हमारे अभिन्न मित्र डॉ.के.डी.पाण्डेय ने 80 वर्ष की आयु में कल हरेला के दिन हमारा साथ सदा-सदा के लिए छोड़ दिया! 
डॉ.के.डी.पाण्डेय, खटीमा नगर के प्रथम पालिकाध्यक्ष थे! सच पूछा जाए तो मैंने ऐसा राजनेता अपने जीवन में दूसरा कोई नही देखा था जिसे कि क्रोध ने उनके जीवन-पर्यन्त स्पर्श नही किया था!
परिस्थिति चाहे कैसी भी हों उनका शान्त और मुस्कराता चेहरा ही हमेशा सबके सामने होता था!
शान्ति की प्रतिमूर्ति अपने इस अभिन्न मित्र को मैं बहुत भारी मन से अपने आदर से भरे श्रद्धा-सुमन समर्पित करता हूँ!
उनके साथ बिताए कुछ दुर्लभ-दृश्यों को मैं स्मृति के रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ! 
IMG_1702 - Copy (मेरे विद्यालय के वार्षिकोत्सव में)
IMG_1713 (पं. नारायणदत्त तिवारी के साथ)
IMG_1711 (मेरे विद्यालय में ठा.कमलाकान्त सिंह के साथ)
IMG_1701 - Copy(एक कवि गोष्ठी में-साथ में हैं खटीमा फाईबर्स के सी.एम.डी. राकेश चन्द्र रस्तोगी तथा सतपाल बत्रा)

सोमवार, जुलाई 12, 2010

“सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी” (बैठक सम्पन्न)

grouping स्थानीय मण्डी-समिति के सभागार में “सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी, खटीमा” की  बैठक सम्पन्न हुई!
group_1649 copyबैठक की अध्यक्षता स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अवकाशप्राप्त प्राचार्य  डॉ. इन्द्र राम जी ने की
IMG_1664 तथा संचालन संस्था के सचिव डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री ने किया!
IMG_1643 - Copy इस अवसर पर सी.एम.ओ. के पद से अवकाशप्राप्त डॉ. कल्याणसिंह, IMG_1662 - Copy चिकित्सा-अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पी.सी.पाण्डेय,
IMG_1639 - Copy जाने-माने अधिवक्ता जगदीशचन्द्र ओली,
IMG_1635 पतंजलि योग संस्थान के योग-शिक्षक प्रताप सिंह बसेड़ा, भारत स्वाभिमान दल के प्रदेश-प्रभारी हरीश जौहर,
IMG_1659 - Copy पूर्व चेयरमैन मलिकराज बत्रा, IMG_1663 संस्था के उपाध्यक्ष सतपाल बत्रा, IMG_1661 कोषाध्यक्ष पी.एन.सक्सेना, IMG_1637 - Copy गेन्दालाल, 
IMG_1636 मण्डी-समिति के चेयरमैन दलजीतसिंह गोराया आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये!
बैठक में सर्व-सम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किये गये-
0- गत बैठक की सर्व-सम्मति से संपुष्टि की गई!
1- उत्तराखण्ड की सरकारी बसों में सीनियर सिटीजन्स के लिए 33 प्रतिशत की छूट के लिए मुख्य-मन्त्री से निवेदन करना!
2- रेलवे स्टेशन, बैंकों, बिजली-दफ्तर तथा डाकखाने में वरिष्ठ-नागरिकों के लिए अलग से काउण्टर की व्यवस्था कराना!
3- संस्था के लिए प्रशासन/शासन से भूमि एवं भवन की माँग करना!
सभा के अन्त में अध्यक्ष द्वारा आभार दर्शन के पश्चात बैठक के समापन की घोषणा!

मंगलवार, जुलाई 06, 2010

“टिप्पणियाँ कौन लील रहा है? ..मेरा पहला अप्रत्याशित अनुभव” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)

क्या कोई तकनीकी विशेषज्ञ बतायेंगे कि आज पोस्ट के नीचे टिप्पणियाँ क्यों नही नजर आ रही हैं?
सुबह "अमर भारती" ब्लॉग पर ऐसा ही कुछ नजर आया तो मैंने ध्यान नही दिया!
फिर एक टिप्पणी स्वयं करके देखी! जो मेल में तो आई मगर पोस्ट में नही आ पाई!
बात आई-गई हो गई! दोपहर को बहन संगीता स्वरूप ने बताया कि "चर्चा मंच" पर सिर्फ 4 ही टिप्पणियाँ आई हैं! मगर मेरे मेल में तो 24 टिप्पणियों की सूचना आ चुकी थी!
अभी कुछ देर पहले “उच्चारण” पर प्रकाशित पोस्ट 4 टिप्पणियों की सूचना मेरे मेल मे आ चुकी है, परन्तुपोस्ट के साथ अभी 0 टिप्पणियों का ही मुखौटा लगा हुआ है!
लगभग 17 माह के जाल जगत के अनुभव में यह मेरा पहला अप्रत्याशित अनुभव है!