स्थानीय मण्डी-समिति के सभागार में “सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी, खटीमा” की बैठक सम्पन्न हुई!
बैठक की अध्यक्षता स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अवकाशप्राप्त प्राचार्य डॉ. इन्द्र राम जी ने की
तथा संचालन संस्था के सचिव डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री ने किया!
इस अवसर पर सी.एम.ओ. के पद से अवकाशप्राप्त डॉ. कल्याणसिंह, चिकित्सा-अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पी.सी.पाण्डेय,
जाने-माने अधिवक्ता जगदीशचन्द्र ओली,
पतंजलि योग संस्थान के योग-शिक्षक प्रताप सिंह बसेड़ा, भारत स्वाभिमान दल के प्रदेश-प्रभारी हरीश जौहर,
पूर्व चेयरमैन मलिकराज बत्रा, संस्था के उपाध्यक्ष सतपाल बत्रा, कोषाध्यक्ष पी.एन.सक्सेना, गेन्दालाल,
मण्डी-समिति के चेयरमैन दलजीतसिंह गोराया आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये!
बैठक में सर्व-सम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किये गये-
0- गत बैठक की सर्व-सम्मति से संपुष्टि की गई!
1- उत्तराखण्ड की सरकारी बसों में सीनियर सिटीजन्स के लिए 33 प्रतिशत की छूट के लिए मुख्य-मन्त्री से निवेदन करना!
2- रेलवे स्टेशन, बैंकों, बिजली-दफ्तर तथा डाकखाने में वरिष्ठ-नागरिकों के लिए अलग से काउण्टर की व्यवस्था कराना!
3- संस्था के लिए प्रशासन/शासन से भूमि एवं भवन की माँग करना!
सभा के अन्त में अध्यक्ष द्वारा आभार दर्शन के पश्चात बैठक के समापन की घोषणा! |
बहुत ही अच्छी और सार्थक पहल और प्रस्तुती,ऐसे ही प्रयासों की आज देश और समाज को जरूरत है |
जवाब देंहटाएंआभार जानकारी का.
जवाब देंहटाएंachhey qadam uthaaye hain!
जवाब देंहटाएं