मंगलवार, जुलाई 20, 2010

“खटीमा में बाढ़” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)

पिछले 3 दिनों से खटीमा में
लगातार बारिश हो रही है!
कल रात से तो वर्षारानी ने
अपनी रफ्तार तेज कर दी है!
इसलिए खटीमा (उत्तराखण्ड) में
बाढ़ आ गयी है!
IMG_1714ऊपर के चित्र में दिन में 12 बजे का नजारा।
IMG_1716दोपहर बाद 2 बजे लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी
फावड़ा लेकर सड़क का पानी निकालने के जुगाड़ में।IMG_1719तीन बजे मेन रोड पर पानी का प्रकोप।
IMG_1717और 4-30 पर पानी का कहर!

8 टिप्‍पणियां:

  1. आज दिल्ली में भी खूब बारिश हो रही है

    जवाब देंहटाएं
  2. ये खबर आज सुबह के अखबार मे पढी थी की शारदा नदी का पानी खतरे के निशान से उपर पहुंच रहा है इसलिए खटिमा मे बाढ की आशंका है और वो ही आपने सूचना दे दी……………अपने परिवार का ध्यान रखियेगा।

    जवाब देंहटाएं
  3. शास्त्री जी , यहाँ दिल्ली में तो बूंदा बांदी हो जाये तब भी बढ़ आ जाती है सड़कों पर ।
    बारिस देखने को भी तरस रहे हैं ।
    अब खटीमा की बारिस देखकर ही संतोष कर लेते हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  4. जल्दी से पानी की निकासी हो जाये ,यही उम्मीद है।

    जवाब देंहटाएं
  5. चलो अच्छा है बारिश हुई
    आप अपना ध्यान रखें !!

    जवाब देंहटाएं
  6. इस साल लगता है भारत में बहुत बारिश हो रही है! अपना ख्याल रखियेगा!

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।