पिछले 3 दिनों से खटीमा में
लगातार बारिश हो रही है!
कल रात से तो वर्षारानी ने
अपनी रफ्तार तेज कर दी है!
इसलिए खटीमा (उत्तराखण्ड) में
बाढ़ आ गयी है!
ऊपर के चित्र में दिन में 12 बजे का नजारा।
दोपहर बाद 2 बजे लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी
फावड़ा लेकर सड़क का पानी निकालने के जुगाड़ में। तीन बजे मेन रोड पर पानी का प्रकोप।
और 4-30 पर पानी का कहर! |
आज दिल्ली में भी खूब बारिश हो रही है
जवाब देंहटाएंये खबर आज सुबह के अखबार मे पढी थी की शारदा नदी का पानी खतरे के निशान से उपर पहुंच रहा है इसलिए खटिमा मे बाढ की आशंका है और वो ही आपने सूचना दे दी……………अपने परिवार का ध्यान रखियेगा।
जवाब देंहटाएंशास्त्री जी , यहाँ दिल्ली में तो बूंदा बांदी हो जाये तब भी बढ़ आ जाती है सड़कों पर ।
जवाब देंहटाएंबारिस देखने को भी तरस रहे हैं ।
अब खटीमा की बारिस देखकर ही संतोष कर लेते हैं ।
जल्दी से पानी की निकासी हो जाये ,यही उम्मीद है।
जवाब देंहटाएंapna dhyaan rakhiyega shastri ji.
जवाब देंहटाएंचलो अच्छा है बारिश हुई
जवाब देंहटाएंआप अपना ध्यान रखें !!
achhi baarish..
जवाब देंहटाएंइस साल लगता है भारत में बहुत बारिश हो रही है! अपना ख्याल रखियेगा!
जवाब देंहटाएं