मंगलवार, जुलाई 06, 2010

“टिप्पणियाँ कौन लील रहा है? ..मेरा पहला अप्रत्याशित अनुभव” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)

क्या कोई तकनीकी विशेषज्ञ बतायेंगे कि आज पोस्ट के नीचे टिप्पणियाँ क्यों नही नजर आ रही हैं?
सुबह "अमर भारती" ब्लॉग पर ऐसा ही कुछ नजर आया तो मैंने ध्यान नही दिया!
फिर एक टिप्पणी स्वयं करके देखी! जो मेल में तो आई मगर पोस्ट में नही आ पाई!
बात आई-गई हो गई! दोपहर को बहन संगीता स्वरूप ने बताया कि "चर्चा मंच" पर सिर्फ 4 ही टिप्पणियाँ आई हैं! मगर मेरे मेल में तो 24 टिप्पणियों की सूचना आ चुकी थी!
अभी कुछ देर पहले “उच्चारण” पर प्रकाशित पोस्ट 4 टिप्पणियों की सूचना मेरे मेल मे आ चुकी है, परन्तुपोस्ट के साथ अभी 0 टिप्पणियों का ही मुखौटा लगा हुआ है!
लगभग 17 माह के जाल जगत के अनुभव में यह मेरा पहला अप्रत्याशित अनुभव है!

19 टिप्‍पणियां:

  1. मैंने भी नोट किया कि कुछ ब्लाग पर मेरी टिप्पणी नहीं प्रकाशित हुई. उम्मीद करनी चाहिये ये पहुंचेगी.

    जवाब देंहटाएं
  2. desh bhakti ko mazburi manane vaale is blog par tippanio kaa ambaar lag rahaa hai

    dekhie:

    vandematram मुसलमानों पर वन्देमातरम गीत थोपना अपराध sharif khan [12]

    जवाब देंहटाएं
  3. अरे शास्त्री जी सुबह से यही हाल है ………………ना जाने टिप्पणियाँ कहाँ गायब हो रही हैं और सभी ब्लोगर परेशान हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. गूगल बाबा अब जाग गए, आने लगी अब टिप्‍पणियां, दोपहर से हम भी परेशान थे। :)

    जवाब देंहटाएं
  5. हमारे साथ भी सुबह से यही सब हो रहा है...हमारी पोस्ट पर आपके सहित अन्य ओर बहुत सी टिप्पणियाँ अभी तक भी नदारद हैं, जब कि मेल में पहुँच रही हैं.

    जवाब देंहटाएं
  6. पता नहीं क्या हो रहा है ! मेरी पोस्ट पर कल जो टिप्पणियाँ प्रकाशित हो गयीं थीं वे भी काफी गायब हो गयी हैं ! मेल बॉक्स से दोबारा प्रकाशित करने की कोशिश कर रही हूँ तो error का नोटिस आ रहा है ! क्या करूँ कुछ समझ में नहीं आ रहा है !

    जवाब देंहटाएं
  7. मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा है |ब्लॉग पर कविता पर लिखा है ४ टिप्पणी और है केवल २ |
    कल उसी पोस्ट पर लिखा था ३ टिप्पणी और थी
    केवल एक ,जो आज गायब है |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  8. देरी से आ रही है !
    पर आने लगी है !

    जवाब देंहटाएं
  9. mere blog par bhi yahi samasya hai ... post ke saath 19 tippaniyan dikh rahi hain, par jab tippaniyan kholta hun to kewal 14 dikhti hain ... kuch gayab ho chuke hain ...

    जवाब देंहटाएं
  10. मेरे साथ भी यही अनुभव हुए हैं।
    कल सुबह से यही हाल था।
    बहुत सी टिप्पणियाँ अभी तक भी नदारद हैं!!
    पता नहीं क्या हो रहा था!!

    जवाब देंहटाएं
  11. पता नहीं चला.. गूगल करते है...

    जवाब देंहटाएं
  12. गूगल बाबा ध्यान दे रहें है.. आप यहाँ रिपोर्ट करें,,

    http://spreadsheets.google.com/viewform?formkey=dEpRZEk5YzRmVUQ5d3B4ZFVSYVQ1UFE6MQ

    जवाब देंहटाएं
  13. सचमुच ऐसा पहली बार हुआ है..
    मैंने भी नोट किया... हालांकि अब शायद ठीक चल रहा है...
    .
    http://gharkibaaten.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  14. ना जाने टिप्पणियाँ कहाँ गायब हो रही हैं और सभी ब्लोगर परेशान हैं।

    जवाब देंहटाएं
  15. अजी शास्त्री जी,
    हिन्दी की सेवा करते रहिये। टिप्पणियां तो आती-जाती चीज है। ये तो हमारी भी गायब हुई हैं, हमने तो शोर नहीं मचाया।
    अब खुश हो ना। कोई तकनीकी दिक्कत आ गयी होगी। टिप्पणी ही सबकुछ नहीं हैं।

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।