बुधवार, मार्च 03, 2010

“आवश्यक सूचना” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)

मित्रों!



६-७ मार्च को मैं अमृतसर,



पंजाब में रहूँगा!



४ मार्च से ८ मार्च तक



श्री ललित शर्मा जी ने



चर्चा मंच को सजाने के लिए



अपनी सहर्ष स्वीकृति



प्रदान कर दी है!



एतदर्थ उनका आभारी हूँ !




पंजाब के ब्लॉगर मित्र



मेरे मोबाइल पर



सम्पर्क कर सकते हैं!



मेरा मोबाइल नं. है-


09368499921,


09997996437


IMG_0895

डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक"

8 टिप्‍पणियां:

  1. यात्रा के उद्देश्य अर्जित हो शुभकामना

    जवाब देंहटाएं
  2. शास्त्री जी उम्मीद है की आपका अमृतसर का सफ़र बहुत ही अच्छा रहा! आपकी तबियत कैसी है? सफ़र के दौरान थोड़ी थकान तो ज़रूर होगी!

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।