शनिवार, फ़रवरी 27, 2010

“एक शाम मदन ‘विरक्त’ के नाम” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)

होली के अवसर पर
“महाराजा अग्रसेन समाचार” पत्र के सम्पादक
“मदन ‘विरक्त” दिल्ली से खटीमा पधारे!

23042009317

इनके सम्मान में डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक” के निवास पर
एक गीतों भरी शाम का आयोजन किया गया। 
IMG_0898
सबसे पहले
सरस पायस के सम्पादक
रावेंद्रकुमार रवि ने अपना गीत प्रस्तुत किया-
आए कैसे बसंत

मौसम की माया है,
धुंध-भरा साया है –
आए कैसे बसंत?
रोज़-रोज़ काट रहे
हर टहनी छाँट रहे!
घोंसला बनाने को
कैसे वे आएँगे?
सुन उनका कल-कूजन
क्या अब अँखुआएँगे?…….

IMG_0897
इसके पश्चात राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,
खटीमा  के
हिन्दी विभागाध्यक्ष
डॉ. सिद्धे्श्वर सिंह
और
कर्मनाशा के ब्लॉग-स्वामी ने
अपने काव्य पाठ में निम्न रचना को सुनाया-

“शिशिर का हुआ नहीं अन्त
कह रही है तिथि कि आ गया वसन्त !
क्या पता कैलेन्डर को
सर्दी की मार क्या है।
कोहरा कुहासा और
चुभती बयार क्या है।
काटते हैं दिन एक एक गिन
याद नहीं कुछ भी कि तीज क्या त्यौहार क्या है।
वह तो एक कागज है निर्जीव निष्प्राण
हम जैसे प्राणियों के कष्ट हैं अनन्त।”…….

IMG_0899 - Copy
गोष्ठी के मेजबान और
उच्चारण के सम्पादक डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक” ने अपने काव्य पाठ में  वसन्त पर 
एक गीत प्रस्तुत किया-
टेसू की 

डालियाँ फूलतीं,
खेतों में
बालियाँ झूलतीं,
लगता है बसन्त आया है!
केसर की
क्यारियाँ महकतीं,
बेरों की
झाड़ियाँ चहकती,
लगता है बसन्त आया है!
”….
IMG_0895
अन्त में दिल्ली से पधारे लब्ध-प्रतिष्ठित साहित्यकार और सर्वोदय साहित्य मण्डल के सम्पादक “मदन ‘विरक्त” ने होली के अवसर पर अपनी इस रचना का सस्वर पाठ किया-
शृंगार किया है, पहली बार राधिका ने,
कान्हा ने ब्रज में, पहली रास रचाई है।
उन्मत्त सहेली वृन्दावन में झूम रही,
साँवरिया ने पहली ही होली गाई है।। 
IMG_0901
गोष्ठी के अन्त में होली के मिष्ठानों और
पकवानों का भी आनन्द लिया गया!

8 टिप्‍पणियां:

  1. mazaa aa gaya ----------holi ke shubh avsar par ek sath ek hi jagah sabhi rang mil gaye.
    holi ki hardik shubhkamnayein.

    जवाब देंहटाएं
  2. बढ़िया प्रस्तुति शास्त्री जी , आपको समस्त परिवार सहित होली की हार्दिक शुभकामनाये !

    जवाब देंहटाएं
  3. आप और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएँ...nice

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर अन्दाज़ की प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  5. होली के मनभावन पर्व पर मनभावन पोस्ट...होली की शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  6. आपको तथा आपके समस्त परिजनों को होली की सतरंगी बधाई

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।