शुक्रवार, जुलाई 24, 2015

"दूध में पानी मिलाने का अद्भुत् तरीका" (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)

खटीमा (उत्तराखण्ड)
दूध में पानी मिलाने का अद्भुत् तरीका।
सहकारी दुग्ध संघ चम्पावत के कर्मचारियों द्वारा
सरे आम बर्फ की 10 सिल्लियों को 
दूद के टैंकर में डाला जा रहा है।
इसके दो फायदे हैं -
पहला तो यह कि दूध खराब नहीं होगा।
और दूसरा यह कि 7-8 कुन्टल पानी दूध में मिलाकर 
उसको दूध के दाम पर बेचा जायेगा।
लाभ किन किन को मिलेगा ?.........
देखिए मेरे द्वारा लिए गये चित्र


 यह है वह गैर जिम्मेदार व्यक्ति 
जो छल-फरेब-मिलावट में लिप्त है।

3 टिप्‍पणियां:

  1. आखिर रोक कौन पाता हैं इन्हें ....कुछ दिन हो हल्ला होता है फिर वही ढाक के तीन पात .....लेकिन हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए आम जनता को .. आपका स्टिंग ऑपरेशन कुछ तो रंग लाएगा ..

    जवाब देंहटाएं
  2. मिलावट की कोई सीमा नहीं है ।

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।