बुधवार, दिसंबर 08, 2010

"कंगारू की कहानी" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

आइए आज आपको कंगारू के नामकरण की कथा सुनाता हूँ!
बहुत समय पहले की बात है! आस्ट्रेलिया के किसी गाँव में एक अजनबी जानवर देखा गया! गाँववाले उसे देखकर अचम्भित हो गये! 
तभी उनमें से किसी ने पूछा कि यह कौन सा जानवर है?
गाँववालों ने उत्तर दिया - "कैनगरू"
अर्थात् हमें नहीं मालूम! तभी से इस जानवर का नाम "कंगारू" पड़ गया!
पूरी दुनिया में आज इस जानवर को कंगारू के नाम से पुकारते हैं!

5 टिप्‍पणियां:

  1. वाह ये तो बहुत बढिया जानकारी मिली…………आभार्।

    जवाब देंहटाएं
  2. चलिए पता लगा कि कैनगरू का मतलब हमें पता

    http://veenakesur.blogspot.com/नहीं, होता है।

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह..आप ने तो हमे बड़ी ही बढियाँ जानकारी दी है|
    आपका ब्लॉग पढ़ कर अच्छा लगा|
    शुभकामनाएं,
    मानस खत्री

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।