बुधवार, अक्टूबर 13, 2010

"अद्वितीय घटनाएँ" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

क्या आप रामलीला देखते हैं? 
यदि हाँ ! तो आप राम के चरित्र से 
क्या शिक्षा लेते हैं?
"सुनु जननी तेहि सुत बड़भागी।
जो पितु-मातु चरण अनुरागी।।"
(महाकवि सन्त तुलसीदास)
1- 
पितृभक्ति!
 भगवान राम माता-पिता के आदेश पर राज्य छोड़कर 14 वर्ष के लिए वनवास को चले गये थे!
2- त्याग!
भगवान राम ने जिस भरत के लिए राज्य छोड़ा उसका त्याग भी तो देखिए। 
उसने राज सिंहासन आजीवन नही सम्भाला!
3- भ्रातृ-प्रेम!
लक्ष्मण को तो वन जाने का आदेश नहीं था। लेकिन फिर भी वह बड़े भाई राम के साथ 
14 वर्षों तक वन में रहे!
4- पतिवृता-धर्म!
सीता जी राजमहलों की सुविधाएँ छोड़कर 
पति के साथ वन में चलीं गईं!
5- स्वामीभक्ति!
वीर हनुमान की स्वामीभक्ति!


 

3 टिप्‍पणियां:

  1. आज की पीढी तो राम ओर सीता पर ही ऊंगली ऊठाती हे, उन जेसा बनाना तो दुर की बात हे, बहुत सुंदर धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. Apna Siddharthnagar Siddharthnagar News Siddharthnagar Directory Siddharth University Siddharthnagar Bazar Domariyaganj News Itwa News Sohratgarh News Naugarh News Get Latest News Information Articles Tranding Topics In Siddharthnagar, Uttar Pradesh, India
    Apna Siddharthnagar

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।