कामनाओं के स्वरों में, प्यार का आगार है। ब्लॉगरों दिल से तुम्हारे, प्यार का आभार है। जन्म-दिन पर आपकी, शुभकामनाएँ मिल गईं, आज मेरे उर-चमन की, बन्द कलियाँ खिल गईं, ब्लॉग मम् परिवार है, परिवार ही आधार है।। ब्लॉगरों दिल से तुम्हारे, प्यार का आभार है। जाल की दुनिया का मैं छोटा सा बौना दूत हूँ आपकी शुभ-भावनाओं से, बहुत अभिभूत हूँ, ब्लॉग है संसार मेरा, व्लॉग ही अभिसार है। ब्लॉगरों दिल से तुम्हारे, प्यार का आभार है।
♥ डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक” ♥ |
आपका यह धन्यवाद गीत भी भी बहुत ही प्यारा है. ईश्वर करे आप शतायु होने तक युं ही गीत लिखते रहें. बहुत बहुत शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंरामारम.
हर वसंती पल हुआ ख़ुश,
जवाब देंहटाएंहर सुमन ने ऋतु सँवारी!
"जन्म-दिन शुभ आपका हो!"
कामना यह शुभ हमारी!
--
मुझको बता दो -
"नवसुर में कोयल गाता है - मीठा-मीठा-मीठा! "
--
संपादक : सरस पायस
सुन्दर गीत!
जवाब देंहटाएंaapka to har andaz hi nirala hai..........bahut khoob.
जवाब देंहटाएं