1. जो धम्म
प्रज्ञा की वृद्धि करे--
·
जो धम्म सबके लिए ज्ञान के द्वार खोल दे
·
जो धम्म यह बताए कि केवल विद्वान होना
पर्याप्त नहीं है
·
जो धम्म यह बताए कि आवश्यकता प्रज्ञा
प्राप्त करने की है
|
2. जो धम्म
मैत्री की वृद्धि करे--
·
जो धम्म यह बताए कि प्रज्ञा भी पर्याप्त
नहीं है, इसके साथ
शील भी अनिवार्य है
·
जो धम्म यह बताए कि प्रज्ञा और शील के
साथ-साथ करुणा का होना भी अनिवार्य है
·
जो धम्म यह बताए कि करुणा से भी अधिक
मैत्री की आवश्यकता है।
|
3. जब वह सभी
प्रकार के सामाजिक भेदभावों को मिटा दे
·
जब वह आदमी और आदमी के बीच की सभी दीवारों
को गिरा दे
·
जब वह बताए कि आदमी का मूल्यांकन जन्म से
नहीं कर्म से किया जाए
·
जब वह आदमी-आदमी के बीच समानता के भाव की
वृद्धि करे
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।