शनिवार, मई 07, 2011

"खटीमा मॉर्निंग ने भी अपना दायित्व निभाया"

खटीमा (उत्तराखण्ड) से प्रत्येक बृहस्पतिवार को
प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक समाचारपत्र
5 मई से 11 मई के अंक में
पृष्ठ-10 पर
"खटीमा मॉर्निंग" ने भी
 "कविमंच" पर पूरा पृष्ठ 
मेरे सम्मान में प्रकाशित किया!
(छवि पर क्लिक करिए और पढ़ लीजिए)
----
30 अप्रैल, 2011 को हिन्दी भवन, दिल्ली में
सम्मानित होने का समाचार यह है!
(छवि पर क्लिक करिए और पढ़ लीजिए)

5 टिप्‍पणियां:

  1. हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह शास्त्री जी ! गर्व होता है आपकी कामयाबी पर और ख़ुशी भी की हम आपके ब्लोगर मित्र है ...बधाई हो जी

    जवाब देंहटाएं
  3. काम को नज़रंदाज़ करना मुमकिन नहीं होता जनाब .
    आपकी पोस्ट यही बता रही है.
    हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनायें।

    लखनऊ से अनवर जमाल .
    लखनऊ में आज सम्मानित किए गए सलीम ख़ान और अनवर जमाल Best Blogger

    जवाब देंहटाएं
  4. हर कार्य का फ़ल अवश्य मिलता है चाहे देर से ही सही,

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।