गुरुवार, दिसंबर 31, 2009

“तुम्हारी बहुत याद तड़पायेगी” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर साहित्य शारदा मंच, खटीमा के तत्वावधान में एक कवि गोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय वैदिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय, खटीमा के सभागार में सम्पन्न हुआ।
IMG_0616
कवि गोष्ठी का शुभारम्भ विधिवत् दीप प्रज्वलन के बाद पीली भीत से पधारे कवि देवदत्त प्रसून ने सरस्वती वन्दना से किया।
IMG_0611
राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.सिद्धेश्वर सिंह ने अपनी निम्न रचना का वाचन किया-
“हर बार कैलेण्डर का आखिरी पन्ना हो जाता है,
सचमुच आखिरी…..”
IMG_0612
अन्तर-जाल पर प्रकाशित बाल पत्रिका “सरस पायस” के सम्पादक रावेन्द्रकुमार रवि ने जाते हुए वर्ष को बहुत ही गरिमामय और भाव-भीनी विदाई देते हुए अपनी इस कविता का पाठ किया-
“जाओ बीते वर्ष,तुम्‍हारी बहुत याद तड़पाएगी!”
IMG_0609_ravi
कवि गोष्ठी के संयोजक और उच्चारण के सम्पादक
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक” ने नये वर्ष का स्वागत कुछ नये अन्दाज मे इस गीत के साथ किया- “पड़ने वाले नये साल के हैं कदम!
स्वागतम्! स्वागतम्!! स्वागतम्!!!”
IMG_0528
रूमानी शायर गुरू सहाय भटनागर”बदनाम” ने अपने परिचय के साथ नये साल का स्वागत करते हुए कहा-
“हर किसी से हँसके है मिलती गले,
इसलिए बदनाम मेरी जिन्दगी।”
IMG_0614
गोष्ठी में कैलाश पाण्डेय, डॉ. गंगाधर राय, आर.पी. भटनागर, सतपाल बत्रा, राजकिशोर सक्सेना राज आदि कव्यों ने भी काव्य पाठ किया।
IMG_0615
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक परिषद् खटीमा के श्री गेंदा लाल, बी.ड़ी.वैश्य, महेशकुमार, नारायण सिंह ऐर, डी.सी.तिवारी आदि भी श्रोताओं के रूप में उपस्थित रहे।
IMG_0613

गोष्ठी का संचालन देवदत्त प्रसून और अध्यक्षता राज किशोर सक्सेना राज ने की!
lotos roop

8 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छे तरीके से नये साल का स्वागत और अच्छी रिपोर्ट ,नव वर्ष मंगलमय हो

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छा लगा रिपोर्ट पढ़कर.


    वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

    - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।-

    नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!

    समीर लाल
    उड़न तश्तरी

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्‍छी रिपोर्ट .. आपके और आपके पूरे परिवार के लिए नया वर्ष मंगलमय हो !!

    जवाब देंहटाएं
  4. नये साल के आगमन की बढ़िया तैयारी...कवि-गोष्टी की रिपोर्ट बढ़िया रही..नववर्ष मंगलमय हो!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. नव वर्ष की बहुत शुभकामनायें ...!!

    जवाब देंहटाएं
  6. नया साल आपको व आपके तमाम चाहने वालों को खुशियों से भर दे!!!

    जवाब देंहटाएं
  7. नव वर्ष की बहुत शुभकामनायें .. देरी से आने की लिए क्षमा ........ ६-७ दीनो से बाहर था ........

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।