बुधवार, अगस्त 31, 2011

"ईद मुबारक-फोटो फीचर" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

विगत 30 वर्षों से मैं ईद के मुबारक मौके पर 
अपने शहर की ज़ामा मस्जिद में 
अपने मुसलमान भाइयों को 
मुबारकवाद देने के लिए जाता रहा हूँ। 
इस साल भी जैसे ही मेरी घड़ी ने सुबह के 10 बजाए 
मैं जामा मस्जिद पहुँच गया।
यहाँ पर कानून व्यवस्था के मद्देनजर 
पुलिस का भी भारी इन्तजाम था।
सबसे पहले में अपने मित्रों से मिला। 
जिसमें मेरी पार्टी के लोग, 
खटीमा शहर के परगना मजिस्ट्रेट, 
पुलिस क्षेत्राधिकारी, शहर कोतवाल आदि थे।
इनमें वो भी तमाम लोग थे 
जो उत्तराखण्ड में 2012 के विधानसभा चुनाव में
अपने को सम्भावित प्रत्याशी के रूप में अपने को देख रहे हैं।
इस मौके पर खटीमा की ज़ामा मस्ज़िद में 
काफी चहल-पहल थी।
ईद की नमाज़ के लिए लोगों की ज़मात लगी थी।
लोग अपनी इबादत में देश में अमन-ओ-अमान की दुआ कर रहे थे।
मस्जिद के भीतर जगह कम पड़ जाने के कारण 
उसके बाहर बने प्रांगण मे भी जमात के लिए 
नमाज़ अता करने के लिए
टेंट लगाया गया था। 
यहाँ भी नमाज पढ़ने वालों का काफी हुज़ूम था।
जैसे ही नमाज अता हुई लोगों का 
मस्ज़िद से बाहर निकलने का सिलसिला शुरू हो गया।
इस मौके पर लोग खैरात करते हुए भी देखे गये।
मैं भी अपने मित्रों के साथ अपने मुसलमान भाइयों को 
मुबारकवाद देने की इन्तजार में खड़ा था।
अब गले मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था।
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के सम्भावित प्रत्याशी
डॉ. जी.सी.पाण्डेय भी मौजूद थे।
खटीमा के वर्तमान विधायक माननीय गोपाल सिंह राणा भी
लोगों को बधाइयाँ दे रहे थे
ईद के इस मेले में काफी लोग खरीदारी भी कर रहे थे।

रविवार, अगस्त 21, 2011

"यह मेरे लिए कितना उपयोगी होगा?" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

मेरे बहुत से मित्र सोच रहे होंगे कि 
मैं कल 20 अगस्त को नेट पर ज्यादा देर तक क्यों नहीं रहा?
इसका कारण यह है कि कल मैं दोपहर को बरेली चला गया था।
वहाँ से मैंने
एसर कम्पनी का
एस्पायर-वन हैप्पी मिनी-लैपटॉप खरीदा 
और रात को 10 बजे घर वापिस आ गया।
इसलिए किसी भी ब्लॉग पर टिप्पणी भी करने नहीं जा पाया।
क्योंकि 200 किमी कार चला कर
घर पहुँचते-पहुँचते मैं बहुत थक गया था!
इसका विवरण है!
OS: WINDOW 7 STARTER 32-BIT SP-1 (Genune)
Processor: Intel* Atum* N570
Memory: 1G B DDR3
STORAGE:320 GB HDD*
Card Reader: Multi-in-1 Reader
WALAN: N A
BLUETOOTH: BLUETOOTH*3.0+HS
WEBCAM_ Built-in Webcam
Battery: 6-Cell LI Ion Battery
बैटरी बैकप-8 घण्टे
स्क्रीन साइज-10.1-inch, 1024x600 display
Software: Microsoft* Office 2010 Preloaded
कीमत-रु. 18,500/- (बरेली, उ.प्र. में)

जो ब्लॉगर मित्र इसके जानकार हों! 
कृपया टिप्पणी में बताएँ कि-
यह मेरे लिए कितना उपयोगी होगा?

"यह मेरे लिए कितना उपयोगी होगा?" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

मेरे बहुत से मित्र सोच रहे होंगे कि 
मैं कल 20 अगस्त को नेट पर ज्यादा देर तक क्यों नहीं रहा?
इसका कारम यह है कि कल मैं दोपहर को बरेली चला गया था।
वहाँ से मैंने
एसर कम्पनी का
एस्पायर-वन हैप्पी मिनी-लैपटॉप खरीदा 
और रात को 10 बजे घर वापिस आ गया।
इसलिए किसी भी ब्लॉग पर टिप्पणी भी करने नहीं जा पाया।
क्योंकि 200 किमी कार चला कर
घर पहुँचते-पहुँचते मैं बहुत थक गया था!
इसका विवरण है!
OS: WINDOW 7 STARTER 32-BIT SP-1 (Genune)
Processor: Intel* Atum* N570
Memory: 1G B DDR3
STORAGE:320 GB HDD*
Card Reader: Multi-in-1 Reader
WALAN: N A
BLUETOOTH: BLUETOOTH*3.0+HS
WEBCAM_ Built-in Webcam
Battery: 6-Cell LI Ion Battery
Software: Microsoft* Office 2010 Preloaded
कीमत-रु. 18,500/- (बरेली, उ.प्र. में)
जो ब्लॉगर मित्र इसके जानकार हों! 
कृपया टिप्पणी में बताएँ कि-
यह मेरे लिए कितना उपयोगी होगा?